SBI से होम लोन लेने पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस , 31 अगस्त तक रहेगा ऑफर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे है तो आप के लिए अच्छी खबर है ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर 31 अगस्त तक प्रोसेसिंग फीस ( processing fee )नहीं देनी होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ये राहत मानसून धमाका ऑफर के तहत दी है। […]

sbi home loan offer
X

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे है तो आप के लिए अच्छी खबर है ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर 31 अगस्त तक प्रोसेसिंग फीस ( processing fee )नहीं देनी होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ये राहत मानसून धमाका ऑफर के तहत दी है। SBI होम लोन लेने वालो से करीब 0.40% प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है।




SBI-personal-loan

SBI 6.70% ब्याज दर पर दे रहा लोन

SBI के होम लोन की ब्याज दर 6.70% से शुरू होती है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (R&DB) सीएस शेट्टी ने जानकारी दी और बताया , कि हमने मानसून धमाका ऑफर की शुरुआत की है। जिससे प्रोसेसिंग फीस माफ करने से बैंक से होम लोन लेने वालों को बढ़ावा मिलेगा।

प्रोसेसिंग फीस क्या होती है ? आइये जानते है

प्रोसेसिंग फीस का मतलब कोई बैंक या NBFCs होम लोन देता है तो ग्राहक से वो इसके लिए प्रोसेसिंग फीस लेता है। हालाँकि प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान केवल एक बार ही ग्राहक को करना होता है।




कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन

कोटक महिंद्रा बैंक भी सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है। इसकी ब्याज दर केवल 6.65% है। वहीं, LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की होम लोन ब्याज दर 6.66% से शुरू होती हैं। इस समय अपने ग्राहंक बढ़ाने के लिए कई बैंक 7% से भी कम पर होम लोन दे रहे हैं।

बैंक के नाम ब्याज दर (% में) प्रोसेसिंग फीस
कोटक महिंद्रा बैंक 6.65 अधिकतम 10 हजार रुपए
LIC हाउसिंग फाइनेंस लि. 6.66 10 से 15 हजार रुपए तक
ICICI 6.70 0.25% और अधिकतम 5 हजार तक
SBI ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ) 6.70 31 अगस्त तक माफ

यह खबर भी पढ़िए

Tags:
Next Story
Share it