रीवा बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बुजुर्ग को रक्त देकर बचाई जान
रीवा प्रयास रक्तदान सेवा समिति संगठन द्वारा युवक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया खबर रीवा जिले से जहाँ बजरंग दल कार्यकर्ता पं बालकृष्ण द्विवेदी को फोन के माध्यम से जानकारी हुई कि ,सीधी निवासी एक बृद्ध जिसक उम्र-80 वर्ष ( ब्लड A+ve) पैर के टूटने की वजह से 25 जून से सुपर स्पेशलिटी […]

रीवा प्रयास रक्तदान सेवा समिति संगठन द्वारा युवक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

खबर रीवा जिले से जहाँ बजरंग दल कार्यकर्ता पं बालकृष्ण द्विवेदी को फोन के माध्यम से जानकारी हुई कि ,सीधी निवासी एक बृद्ध जिसक उम्र-80 वर्ष ( ब्लड A+ve) पैर के टूटने की वजह से 25 जून से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट हैं जिन्हें ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है तब परिवार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओ से सम्पर्क किया और तब आपरेशन के लिए 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था पं बालकृष्ण प्रखंड संयोजक रायपुर कर्चुलियान ने अभिषेक द्विवेदी से बात करके करबाई,
जिसके बाद युवक ने बिना विलंब किये ब्लड डोनेट कर मरीज की जान बचाई, कहते है की सेवा ही परम धर्म है जिसका उदाहरण बन कर खड़े हुए है रीवा बजरंग दल के कार्यकर्ता !
रक्तदान के इस पुनीत कार्य के लिए बिभाग सयोंजक अतुल पाण्डेय,बिहिप जिला मंत्री मनीष भार्गव,बजरंग जिला संयोजक दिव्यांशु गौतम,हरिओम तिवारी,प्रयास रक्तदान सेवा समिति के अध्क्षय अवनीश तिवारी,मंयक तिवारी,सुभाष कुशवाहा ,मनु शुक्ला ,आदित्य पांडेय,अरविंद तिवारी ने प्रशंसा व्यक्त की है,और युवक के उवज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दीं है ||
यह खबर भी पढ़िए —
- Adhaar card में नाम पता सही करने का तरीका ,अब घर बैठे कर पाएंगे यह काम
- एक बार चार्च करने पर 116 किलोमीटर तक चलेगी Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली
- हिमाचल प्रदेश वन विभाग भर्ती 2021 , फॉरेस्ट गार्ड के 311 पदों पर की जाएगी भर्ती
amazon-