rewa news आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौके पर मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौके पर मौत मऊगंज थाना के सरैहा गांव में घटी घटना,पुलिस को दी गई सूचना, rewa news मऊगंज थाना के ग्राम सरैया में आज शुक्रवार की सायं काल 4:00 बजे के आसपास घर के सामने भैंस चरा रहे 10 वर्षीय बालक बृजेश भारती पिता उमेश भारती की […]
आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौके पर मौत मऊगंज थाना के सरैहा गांव में घटी घटना,पुलिस को दी गई सूचना,

rewa news मऊगंज थाना के ग्राम सरैया में आज शुक्रवार की सायं काल 4:00 बजे के आसपास घर के सामने भैंस चरा रहे 10 वर्षीय बालक बृजेश भारती पिता उमेश भारती की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई,बिजली गिरने की जानकारी लगते ही परिजन बालक को ढूढने निकले तो घर के सामने महुए के पेड़ के नीचे वह मृत अवस्था मे पडा़ था,हल्ला गोहार सुनकर आसपास के लोग भी पहुचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,हालंकि पुलिस अभी तक मोकेपर नही पहुची है,बताया जाता है की बालक वृजेश घर के सामने भैस चरा रहा था,उसी समय बारिश शुरू हो गई, तो वह बारिश से बचने के लिये महुऐ के पेड के नीचे छुप गया,कि उसी समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मोकेपर मौत हो गई,
यह खबर भी पढ़िए
जनपद पंचायत मऊगंज के सामने पंडाल लगाकर आज दूसरे दिन भी पंचायत एवं गामीण बिकाश विभाग के कर्मचारी बैठे धरने पर,पंचायतो का विकाश कार्य हुआ प्रभावित
rewa news पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नवगठित संयुक्त मोर्चा की आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी कलम कार्यालय बंद हड़ताल जारी रही,जिसके कारण पंचायतों मे चल रहे सभी विकास कार्य बंद हो गये,जनपद पंचायत मऊगंज के सामने पंडाल लगाकर पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,कंप्यूटर आपरेटर,एपीओ सहित मनरेगा के सभी कर्मचारी सुवह से धरने मे बैठे रहे,बेतन बिसंगति वा अनुकम्पा न्युक्ति एवं रोजगार सहायको को नियमतीकरण करने सहित कई अन्य मागो को लेकर सभी कर्मचारी आज दूसरे दिन भी धरने मे बैठे रहे,
यह खबर भी पढ़िए
एक्सीडेंट की बाइक छोड़ने पर खटखरी चौकी प्रभारी से एसपी ने मागा जबाब,
खटखरी बजार के पास दो दिन पूर्व सायकल और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई थी,जिसमे घायल एक ब्यक्ति की उपचार दौरान मौत हो गई,उधर एक्सीडेंट सुदा मोटरसाइकिल और सायकल को एमपीआरडीसी द्वरा थाने मे खडा़ कराया गया था,पर पुलिस ने थाने से मोटरसाइकिल को छोड़ दिया, परिजन जब सव लेकर खटखरी पुलिस चौकी पहुचे तो मोटरसाइकिल गायब देख भड़क गये,और खटखरी पुलिस चौकी का घेराव करने लगे,मामला किसी तरह सान्त तो हुआ,पर खटखरी चौकी प्रभारी की लापरबाही सामने आने पर रीवा एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है
यह खबर भी पढ़िए -
- महिंद्रा कंपनी के इंजन में मिली खराबी , कंपनी ने 600 गाड़ियों को बुलाया वापस
- विद्युत विभाग के वेंटिलेटर पर चले जाने से जिले में हाहाकार – सीमा सिंह जरहा
- ऋषभदेव के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई संपन्न
- rewa news – स्काॅर्पियो ने बाइक सवार को मारी ठोकर दो की मौत
- Rewa News – वन कर्मचारियों पर खनिज माफिया ने किया हमला, दो घायल