rewa news - तेजरफ्तार mahindra XUV वाहन की ठोकर से बालक की मौत
rewa news - तेजरफ्तार mahindra XUV वाहन की ठोकर से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत,मोकेपर पहुची पुलिस,पीएम के लिये सव लाया गया मऊगंज अस्पताल,लौर थाना के पिपरी गांव मे घटी घटना, लौर थाना के पिपरी गांव निवासी सोनू साकेत पिता सुनील साकेत उम्र डेढ़ वर्ष,जो आज गुरूबार की सायंकल चार बजे के आसपास घर के […]

rewa news - तेजरफ्तार mahindra XUV वाहन की ठोकर से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत,मोकेपर पहुची पुलिस,पीएम के लिये सव लाया गया मऊगंज अस्पताल,लौर थाना के पिपरी गांव मे घटी घटना,

लौर थाना के पिपरी गांव निवासी सोनू साकेत पिता सुनील साकेत उम्र डेढ़ वर्ष,जो आज गुरूबार की सायंकल चार बजे के आसपास घर के सामने खेलते समय तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी वाहन क्रमांक MP17CB3980 की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,घटना की जानकारी मिलते ही मोकेपर पहुची लौर पुलिस ने मोका पंचनामा तैयार कर सव को पीएम के लिये मऊगंज अस्पताल भेजवा दिया है,वही पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूर XUV वाहन को जप्त कर लिया है, ठोकर मारने बाला वाहन स्थानीय गांव का ही बताया जा रहा है,जिसे पुलिस ने जप्त करते हुऐ मामला दर्ज कर लिया है,
ये भी पढ़िए -
कोरोना की तीसरी लहर शुरू , भारत भी इसके करीब पाबंदियों में छूट से बढ़ा जोखिम
- rewa news - दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला लौर थाना के नौढिया गांव की घटना,पती की तलाश मे जुटी पुलिस,

रीवा लौर थाना के नौढिया गांव निबासी नौ विबाहिता रुकसाना बानो उभ्र 25 वर्ष के साथ पती मदीना मोहंमद अक्सर दहेज के लिये पताड़ित करता था,आज गुरूबार को भी मदीना ने दहेज के लिये पत्नी के साथ मारपीट किया,घायल पत्नी पुलिस थाना लौर पहुची और पती के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है,पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर 498,323,3/4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पती की तलाश शुरू कर दिया है,पुलिस के अनुसार पती अक्सर दहेज के लिये पत्नी के साथ मारपीट करता था,कई बार पुलिस ने समझाइस भी दिया,पर इसके बाद भी उसकी आदतो मे सुधार नही हुआ,अब पुलिस पती की तलाश मे जुटी है,
यह खबर भी पढ़िए —
- मऊगंज – चारपाई में सोते समय जहरीले सांप ने पिता-पुत्र को डसा पुत्र की मौत
- rewa news : सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी के आवास से मिली तगड़ी काली कमाई
- UP में दो से ज्यादा बच्चे हुए तो नही मिलेगी सरकारी नौकरी , चुनाव लड़ने पर भी रोक
- गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह का ग्रामीण से बात करने का ये ऑडियो हो रहा वायरल
- MP बोर्ड , 30 सितंबर तक online भरे जा सकेंगे 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा फाॅर्म