मऊगंज - चारपाई में सोते समय जहरीले सांप ने पिता-पुत्र को डसा पुत्र की मौत
rewa news - चारपाई में सोते समय जहरीले सांप के काटने से पुत्र की मौत, पिता रीवा रेफर ,मऊगंज थाना के बहेराडाबर गांव में घटी घटना, घटना के बाद घबराये हुए है लोग मऊगंज थाना के बहेराडाबर गांव में है आज 15 जुलाई की भोर लगभग चार बजे के आसपास चारपाई मे सोते समय पिता […]

rewa news - चारपाई में सोते समय जहरीले सांप के काटने से पुत्र की मौत, पिता रीवा रेफर ,मऊगंज थाना के बहेराडाबर गांव में घटी घटना, घटना के बाद घबराये हुए है लोग

मऊगंज थाना के बहेराडाबर गांव में है आज 15 जुलाई की भोर लगभग चार बजे के आसपास चारपाई मे सोते समय पिता पुत्र को जहरीला सांप ने काट लिया,दोनो की हालत गंभीर होते देख परिजन लेकर शिविल अस्पताल मऊगंज पहुचे पर यहा के डाक्टरो ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया,वही पिता को गंभीर हालत मे संजय गाधी अस्पताल रीवा के लिये रेफर कर दिया
बताया जाता है की बहेराडाबर गांव में रहने वाला विक्रम कोल उभ्र 8 वर्ष और उसके पिता सुसील कोल 50 वर्ष जो रात में एक ही कमरे मे दो अलग अलग चारपाई मे सो रहे थे, और आज सुबह 4 बजे के लगभग अचानक एक जहरीला साप उनके कमरे में आ गया और उनकी चारपाई में चढ़कर पहले पुत्र ब्रिकम कोल को काटा, इसके बाद पिता सुसील कोल की चारपाई मे जा पहुचा और उन्हे भी काट लिया,
ये भी पढ़िए -
झाड फूंक में लग गये लोग
बताया जाता है की जब इसकी जानकारी परिजनो के साथ साथ गो वालो को हुई तो पहले पिता पुत्र की गांव मे ही झाड फूंक की गई जिसके कारण दोनों को इलाज में देरी हो गई और जब हालत गंभीर होने लगी तो परिजन शिविल अस्पताल मऊगंज लेकर पहुचे,यहा के डाक्टरो ने 8 वर्षीय बालक ब्रिकम कोल को मृत घोषित कर दिये,वही पिता को गंभीर हालत में रीवा संजय गाँधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, घटना के बाद ग्रामीणों में दहसत का माहोल है !
यह खबर भी पढ़िए
- rewa news : सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी के आवास से मिली तगड़ी काली कमाई
- आयकर विभाग भर्ती 2021 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर समेत 155 पदों पर की जाएगी भर्ती
- UP में दो से ज्यादा बच्चे हुए तो नही मिलेगी सरकारी नौकरी , चुनाव लड़ने पर भी रोक
- अच्छी नींद नही आती तो करिए ये उपाय , अनिद्रा दूर करने के घरेलू उपाय
- Adhaar card में नाम पता सही करने का तरीका ,अब घर बैठे कर पाएंगे यह काम