rewa news : सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी के आवास से मिली तगड़ी काली कमाई

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से जहाँ सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेन्द्र कुमार दुबे के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा । रीवा के छत्रपति नगर आवास से 1 किलो सोने की ईंट, 80 लाख कैश सहित 4 करोड़ की संपत्ति मिली है। रीवा के साथ साथ ये कार्रवाई  भोपाल, शहडोल और उमरिया शहर […]

रीवा न्यूज़ - अधिकारी के घर से 1KG सोने की ईंट
X

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से जहाँ सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेन्द्र कुमार दुबे के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा । रीवा के छत्रपति नगर आवास से 1 किलो सोने की ईंट, 80 लाख कैश सहित 4 करोड़ की संपत्ति मिली है। रीवा के साथ साथ ये कार्रवाई भोपाल, शहडोल और उमरिया शहर में चल रही है। दोपहर तक में 4 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई उजागर हो चुकी है। करोड़पति निकला अधिकारी मुनेन्द्र कुमार दुबे , अभी तक जारी है कार्यवाही लोकायुक्त एसपी ने कहा है कि अभी कार्रवाई पूरी होने में शाम के 5 बजे जाएंगे। तब भोपाल, शहडोल और उमरिया शहर में संपत्ति का ब्योरा सामने आएगा।




Breaking News
Breaking News

रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची थी गोपनीय शिकायत

सहायक भू-सर्वक्षण अधिकारी मुनेन्द्र कुमार दुबे जो उमरिया में पदस्थ था ! उनकी कमाई की गोपनीय शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची थी। इसके बाद लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने पुरे मामले की जाँच की तो शिकायत सही पाई निकली । फिर मामला रजिस्टर्ड कर कोर्ट से चार शहरों में दबिश देने के लिए सर्च वारंट जारी कराया गया। चार टीमें बनाकर रीवा, भोपाल, शहडोल और उमरिया भेजी गई। चारों जगह 25 सदस्यीय टीम ने बुधवार की सुबह 5 बजे दबिश दी। जिसके बाद काली कमाई का राज एक एक कर खुलता गया !




छत्रपति नगर रीवा के आवास से मिला काला धन

लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि दबिश में पहले सारे रिकार्ड खंगाले गए। इसके बाद तिजोरी और अलमारी में रखे रुपये और सोना जब्त कर लिया गया ! बड़ी बात तो तब सामने आई जब एक किलो की सोने की ईंट मिली जिसके बाद सभी हैरान रह गये ! आलमारी से 80 लाख कैश, 23 लाख की बैंक एफडी, करोड़ों की ​कृषि योग्य जमीन और प्लांट सहित कई लग्जरी कार और वाहन के रिकार्ड मिले।

अधिकारी के घर 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति

लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर 2 बजे तक सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे के रीवा में छत्रपति नगर वाले आवास से 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिल चुकी है।अनुमान लगाया जा रहा है की अभी और संपत्ति का आंकड़ा बढ़ेगा। ऐसे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। आप के सामने पेश किया गया आकड़ा अभी और बढ़ सकता है !

राजधानी भोपाल में भी है घर

सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी ने राजधानी भोपाल के कोलार रोड में भी आलीशान घर है। और भोपाल में कई प्लाट और जमीन के रिकार्ड मिले हैं। चारों जगह की कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का सहयोग भी लिया गया है। पूरी कार्रवाई का पल-पल का अपडेट एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र कुमार वर्मा और डीएसपी प्रवीण सिंह ले रहे है। अधिकारियों के अनुसार 2 दिन तक जांच चल सकती है। अभी और भी खुलासे हो सकते है! एक अधिकारी के पास इतनी काली सम्पति कहा से आई इसका भी पता लगाया जा रहा है !




यह खबर भी पढ़िए

MP में जल्द खुलेंगे स्कूल CM शिवराज का ऐलान , कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति जल्द

Tags:
Next Story
Share it