लोक सेवा आयोग की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की बाइक मवेशियों से टकराई

लोक सेवा आयोग की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की बाइक मवेशियों से टकराई,मऊगंज चाकरोड बाईपास मे घटी घटना तीन घायल रीवा रेफर मऊगंज चाकरोड बाईपास मे आज रविबार की देर शाम 8बजे के आसपास मवेशियों से टकराकर बाईक सबार तीन लोग घायल हुऐ है,जिन्हे स्थानीय लोगो की मदत से शिविल अस्पताल मऊगंज लाया […]

mauganj news की बाइक मवेशियों से टकराई
X

लोक सेवा आयोग की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की बाइक मवेशियों से टकराई,मऊगंज चाकरोड बाईपास मे घटी घटना तीन घायल रीवा रेफर

शिविल अस्पताल मऊगंज
Shivil Hospital Mauganj



मऊगंज चाकरोड बाईपास मे आज रविबार की देर शाम 8बजे के आसपास मवेशियों से टकराकर बाईक सबार तीन लोग घायल हुऐ है,जिन्हे स्थानीय लोगो की मदत से शिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया ,पर चोट ज्यादा होने की बजह से मऊगंज के डाक्टरो ने रीवा रेफर कर दिया है,बताया जाता है की मऊगंज के भाठी रोड निवासी हिमांशु शुक्ला, बरहटा रोड निवासी अरबिंद त्रिपाठी, वा बरहटा गांव निवासी सौरभ मिश्रा जो बाईक मे सबार होकर लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने रीवा गये थे,

परीछा देने के बाद तीनो छात्र बाईक मे सबार होकर अपने घर आ रहे थे,जैसे चाकरोड बाईपास पहुचे तो अचानक मवेशियों का छुड सड़क मे आ गये,इनकी बाईक मवेशियों से टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी की बाईक सबार तीनो छात्र सड़क से दूर जा गिरे,जिसके कारण बाईक सबार गंभीर रूप से घायल हो गये,मऊगज के डाक्टरो ने घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद संजय गाधी अस्पताल रीवा के लिये रेफर कर दिया है,

mauganj news  की बाइक मवेशियों से टकराई
mauganj news की बाइक मवेशियों से टकराई




मऊगंज से निकलने बाली नेशनल हाईवे 135 मे मवेशियों के कारण प्रतिदिन लोग सड़क हादसे का सिकार हो रहे है,पर इस ओर ना तो मऊगंज के स्थानी प्रशासन का ध्यान जा रहा है,ना ही एमपीआरडीसी का,जबकी बीमारी से ज्यादा मौते सड़क मे घूम रहे इन मवेशियों के कारण हो रही है,अब देखना है की शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर जाता है या नही!या फिर इस तरह की घटनाएं दिन प्रतिदिन घटती रहेंगी,

विज्ञापन -

चीखती आवाजें
चीखती आवाजें

यह खबर भी पढ़िए —

Tags:
Next Story
Share it