विद्युत विभाग के वेंटिलेटर पर चले जाने से जिले में हाहाकार - सीमा सिंह जरहा
विद्युत विभाग के वेंटिलेटर पर चले जाने से जिले में हाहाकार भाजपा सरकार पूरी तरह फेल - सीमा सिंह जरहा रीवा से बड़ी खबर एक तरफ हिंदुस्तान में महंगाई के मार से जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है दूसरे तरफ रीवा जिले में बिजली विभाग के तानाशाही रवैए के कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है […]

विद्युत विभाग के वेंटिलेटर पर चले जाने से जिले में हाहाकार भाजपा सरकार पूरी तरह फेल - सीमा सिंह जरहा
रीवा से बड़ी खबर एक तरफ हिंदुस्तान में महंगाई के मार से जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है दूसरे तरफ रीवा जिले में बिजली विभाग के तानाशाही रवैए के कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है पूरे जिले में बिजली विभाग के अफसरों द्वारा अंग्रेजी हुकूमत फैलाई जा रही है हर जगह ट्रांसफार्मर जले हुए हैं केवल जली हुई है कोई देखने सुनने वाला नहीं है आखिर जिले की जनता किसके पास जाए कौन है देखने सुनने वाले रीवा जिले में कई वर्षों से बिजली विभाग के अधिकारी जमे हुए हैं

कोई कार्य नहीं कर रहे इनके द्वारा भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं सौभाग्य योजना में भारी लूट हुई मेंटेनेंस में भारी लूट हुई केवल बेची जा रही ट्रांसफार्मर बेचे जा रहे जनता इस भीषण गर्मी में तड़प रही बिजली नहीं मिलने से किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ प्रकृति की मार बारिश नहीं हो रही है दूसरी तरफ किसान किसी कदर अपना खून पसीना बहा कर धान का रोपा डाल दिया है अब लगाने के लिए पानी नहीं है
इंद्र देवता भी रूठे हुए हैं और इधर भाजपा सरकार भी जनता से रूठी हुई है बिजली विभाग वेंटिलेटर पर चला गया है कोई देखने सुनने वाला नहीं है किसानों के ऊपर मानो पहाड़ टूट गया है उपरोक्त आरोप महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या आपके हाथ में बिजली विभाग के अधिकारी नहीं है क्या आपने पूरी तरह से बिजली विभाग के अधिकारियों को छूट दे रखी है कि जनता की बातों को नहीं सुनना है जनता चिल्लाती रहे इस सरकार के नुमाइंदों को कोई फर्क नहीं पड़ता है
यह सरकार हिटलर की सरकार है यह सरकार अंग्रेजी हुकूमत की सरकार है सरकार के लोग एसी में चल रहे हैं कोरोना का बहाना बनाकर जनता के बीच में जाना मुनासिब नहीं समझ रहे जनता को बेवकूफ बनाने का काम भाजपा के लोग कर रहे हैं मेरी सरकार से माग है कि रीवा जिले में बिजली विभाग के मनमानी को काबू करने का प्रयास करें जिससे जनता में आक्रोश पैदा ना हो सके जनता है तो सब है अगर जनता नहीं है तो आप भी नहीं रहोगे 2023 के चुनाव में आपको पता चल जाएगा आप कहां हो और जनता कहां है !
यह भी पढ़िए —
- ऋषभदेव के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई संपन्न
- latest job : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों पर निकली भर्ती, NHM
- Rewa News – वन कर्मचारियों पर खनिज माफिया ने किया हमला, दो घायल
- कोरोना की तीसरी लहर शुरू , भारत भी इसके करीब पाबंदियों में छूट से बढ़ा जोखिम
- rewa news – तेजरफ्तार mahindra XUV वाहन की ठोकर से बालक की मौत