Vi के पोस्टपेड प्लान हुए महंगे , रिचार्ज के लिए देनी होगी थोड़ी ज्यादा कीमत
VI वोडाफोन आइडिया ने आज से अपने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए बिजनेस Vi postpaid plans महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने इसके लिए नए पोस्टपेड 'बिजनेस प्लस' प्लान लॉन्च किए हैं। ग्राहकों को इन प्लान में कई एक्सक्लूसिव बेनीफिट्स मिलेंगे। वहीं, Vi postpaid plans की कीमत 299 रुपए रक्खी गई है ! VI अपने पोस्टपेड […]

VI वोडाफोन आइडिया ने आज से अपने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए बिजनेस Vi postpaid plans महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने इसके लिए नए पोस्टपेड 'बिजनेस प्लस' प्लान लॉन्च किए हैं। ग्राहकों को इन प्लान में कई एक्सक्लूसिव बेनीफिट्स मिलेंगे। वहीं, Vi postpaid plans की कीमत 299 रुपए रक्खी गई है !

VI अपने पोस्टपेड प्लान को महंगा कर दिया है जिसके बाद एयरटेल भी कहाँ पीछे रहने वाला है Airtel भी VI के साथ खड़ी हो गई है। एयरटेल ने 3 दिन पहले अपने पोस्टपेड प्लान महंगे किए हैं। कंपनी ने 749 रुपए वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान को 999 रुपए से रिप्लेस किया है। अधिक जानकारी के लिए MY VI पर देख सकते है !
ग्राहकों को मिलेंगे कई बेनीफिट्स
- अब वोडाफोन आइडिया VI के कॉरपोरेट यूजर्स के लिए बिजनेस प्लस पोस्टपेड प्लान्स 299 रुपए महीना से शुरू होकर 499 रुपए महीना तक हो गए हैं। मौजूदा वीआई बिजनेस कॉरपोरेट ग्राहकों को उनके बाद के बिलिंग साइकल से नई बिजनेस प्लस प्लान्स में अपग्रेड किया जाएगा।
- वोडाफोन आइडिया अपने इन प्लानंस के साथ ग्राहकों को मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन ट्रैकिंग सॉल्यूशन, सब्सक्रिप्शन Vi मूवीज एंड टीवी, डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही, Vi कॉलर ट्यून, बिजनेस मोबेलिटी प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं भी देगी।
एयरटेल ने 199, 249 वाले प्लान बंद किए
Airtel ने भी अपने कॉरपोरेट यूजर्स के लिए 199 रुपए और 249 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान बंद कर दिए हैं। एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों को अब अगले बिलिंग साइकल से 299 रुपए में माइग्रेट किया जाएगा। जो आप की जेब में थोडा भरी पड़ेगा