सितंबर के महीने में बैंक में होने वाले अवकाश, 12 दिन बैंक रहेगा बंद

Bank Holiday सितंबर के महीने में बैंक में होने वाले अवकाश : नमस्कार दोस्तों  एक बार हम फिर आप के लिए जरुरी  जानकारी ले कर आ गये है , सितम्बर के महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। अगर आप का कोई जरूरी काम है तो जल्द से जल्द ख़तम कर लीजिये ,  […]

सितम्बर के महीने में बैंक में होने वाले अवकाश 
X

Bank Holiday सितंबर के महीने में बैंक में होने वाले अवकाश : नमस्कार दोस्तों एक बार हम फिर आप के लिए जरुरी जानकारी ले कर आ गये है , सितम्बर के महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। अगर आप का कोई जरूरी काम है तो जल्द से जल्द ख़तम कर लीजिये , बैंक बंद होने का कारण ये है कि महीने में 2 शनिवार (दूसरा और चौथा) और 4 रविवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा RBI ने सितंबर में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 6 छुट्टियां तय की हैं।


ALSO READ | RBI का नया नियम : ATM में कैश नहीं, तो बैंकों को देना होगा 10 हजार का जुर्माना


सितम्बर के महीने में बैंक में होने वाले अवकाश | Bank Holiday In September

तारीख बंद रहने का कारण
5 सितंबर रविवार
8 सितंबर श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर महीने का दूसरा शनिवार
12 सितंबर रविवार
17 सितंबर कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर रविवार
20 सितंबर इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर रविवार

ALSO READ | Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार लगाएं कान्हा को भोग,मनोकामना होगी पूरी


आज के दिन से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

आप को बता दें की आज से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने के आखिरी हफ्ते में 28 से 31 अगस्त तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 28 अगस्‍त को इस महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी। 29 अगस्‍त को रविवार है, जिसके चलते पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे, वहीं, 30 अगस्त 2021 श्रीकृष्‍ण जन्माष्‍टमी के उपलक्ष्य में देश के अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा कई जगहों पर 31 अगस्त को जन्माष्‍टमी मनाई जाएगी। इस कारण वहां 31 अगस्त को भी चुनिंदा शहरों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये छुटि्टयां राज्यों के हिसाब से रहेंगी। सितंबर के महीने में बैंक में होने वाले अवकाश

ALSO READ …



Tags:
Next Story
Share it