best stocks to buy , 5 most profitable share in low price
अगर आप भी Stock Investment करना चाहते है और आप profitable share in low price की तलाश में है तो ये शेयर जल्द ही आपके लिए best profitable share साबित होगा ! Stock Investment: बाजार में पैसा लगाते समय शेयर की कीमत नहीं साथ में उन कंपनी के वैल्यू को भी जरूर देखना चाहिए. स्टॉक […]

अगर आप भी Stock Investment करना चाहते है और आप profitable share in low price की तलाश में है तो ये शेयर जल्द ही आपके लिए best profitable share साबित होगा !

Stock Investment: बाजार में पैसा लगाते समय शेयर की कीमत नहीं साथ में उन कंपनी के वैल्यू को भी जरूर देखना चाहिए. स्टॉक मार्केट में बहुत से ऐसे शेयर हैं, जो सस्ते हैं लेकिन उनके फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. वैसे भी शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बाजार के हाई वैल्युएशन के चलते अब बहुत से निवेशकों को मुनाफा वसूली का डर सता रहा होगा. ऐसे में बेहतर है कि उन शेयरों में पैसे लगाएं जो सस्ते भी हैं और उनके फंडामेंटल भी मजबूत हैं.
आज हमने यहां ऐसे ही 5 बेहतरीन best stocks to buy की जानकारी ले कर आये है जो 100 रुपये से नीचे खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टॉक है, ये शेयर 100 रुपये से भी कम के हैं, लेकिन आगे निवेशकों की जेब भरने का दम रखते हैं. सस्ते होने से बाजार में करेक्शन का भी इन पर ज्यादा असर नहीं होगा. वहीं तेजी आने पर ये आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
share price less than 100 rupees | 100 रुपये से कम कीमत वाले बेहतरीन शेयर | best stocks to buy
- Bank of Baroda - में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर जल्द 100 रुपये का भाव छू सकता है. शेयर का करंट प्राइस 81.50 INR है. यानी इसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है
-
Federal Bank - का शेयर अभी 85.90 INR पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने इसमें 100 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है ये भी most profitable share हो सकता है !
-
Nalco - सस्ते शेयरों में ये भी most profitable share है और आगे बेहतरीन रिटर्न दे सकता है. इसका करंट प्राइस 84.70 INR है, जबकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें 107 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है ! (best stocks to buy)
-
Arvind Ltd - अरविंद इंडस्ट्रीज में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 122 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 100.00 INR के लिहाज से इसमें भी बढ़िया फीसदी रिटर्न मिल सकता है. और ये best stocks to buy है !
- IDFC First Bank - में ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने निवेश की सलाह दी है और लक्ष्य 60 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 45.90 INR के लिहाज से इसमें बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. (best stocks to buy )
यह ख़बरें भी पढ़िए !
- गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को कैसे पता करें ! आइये जानते है
- RBI का नया नियम : ATM में कैश नहीं, तो बैंकों को देना होगा 10 हजार का जुर्माना
- IT डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर समेत 155 पदों पर निकाली भर्ती
- Mahindra XUV700 : इंतजार खत्म, 14 अगस्त को होगी पेश महिंद्रा की नई xuv700
विज्ञापन -
