हनुमना से रीवा जा रही सबारियो से भरी मिश्रा बस डगडौआ के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त
हनुमना से रीवा जा रही सबारियो से भरी मिश्रा बस डगडौआ के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त,ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली, हनुमना से सबारिया भरकर रीवा जा रही मिश्रा बस क्रमाक MP17P1188 जो मऊगंज थाना के डगडौआ के पास आज शुक्रवार की सुवह 10.30 बजे के आसपास मवेशियों को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो […]

हनुमना से रीवा जा रही सबारियो से भरी मिश्रा बस डगडौआ के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त,ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली,

हनुमना से सबारिया भरकर रीवा जा रही मिश्रा बस क्रमाक MP17P1188 जो मऊगंज थाना के डगडौआ के पास आज शुक्रवार की सुवह 10.30 बजे के आसपास मवेशियों को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई,बस सड़क के बीच मे बने डिबाईडर को तोड़ते हुऐ दूसरे साईड मे पहुच गई,बस मे 60 से ज्यादा यात्री सबार थे पर जिनमे से आधा दर्जन लोगो के हल्की फुलकी चोटे आई है,सभी यात्रियो को दूसरी बस की मदत से रीवा के लिये रबाना किया गया है,
ये भी पढ़िए -Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार लगाएं कान्हा को भोग,मनोकामना होगी पूरी
MP Vaccination Maha Abhiyan 2: अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य
भोपाल | मध्य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा। पहले चरण की तरह इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत तौर पर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उद्देश्य यह है कि अक्टूबर तक प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाए, ताकि कोरोना की तीसरी लहर आए तो परेशानी कम हो।
मालूम हो, 21 जून को टीकाकरण महाअभियान के पहले चरण में एक दिन में 17 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर प्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किया था। अब इसका दूसरा चरण 25 और 26 अगस्त को चलाया जाएगा। 25 अगस्त को 20 लाख लोगों को पहली और 26 अगस्त को 10 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री का मानना है कि टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी धार्मिक संगठनों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों आदि को सहभागी बनना होगा। महाअभियान के लिए एक लाख कोरोना स्वयंसेवक, 32 हजार मोबिलाइजर्स (लाने-ले जाने वाले) और 3.75 लाख ब्रिगेड सदस्यों को टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी दी गई है
ये भी पढ़िए -
- न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 300 पदों पर निकाली, आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर
- रीवा में प्रद्युम्न सिंह तोमर को काले झंडे दिखाने वाले 8 NSUI कार्यकर्ताओं पर FIR
- Rewa news : अतिक्रमण हटवाने पहुंचे अधिकारियों के सामने युवक ने काटा हाथ भगवान को चढ़ाया लहू
विज्ञापन —
