Infinix Smart 5A लॉन्च : 5000mAh की दमदार बैटरी, कीमत सिर्फ 6499 रुपए
Infinix Smart 5A इनफिनिक्स का ये नया ने बजट रेंज का स्मार्ट फोन, Smart 5A भारत में लॉन्च हो गया है। ये फोन infinix smart 5 का ही सफल मॉडल है ! इसकी कीमत flipkart पर 6,499 रुपए रखी गई है। फोन में 2 रियर कैमरे, 5000mAh की बैटरी और मीडिया टेक हीलियो A20 प्रोसेसर मिलता […]

Infinix Smart 5A इनफिनिक्स का ये नया ने बजट रेंज का स्मार्ट फोन, Smart 5A भारत में लॉन्च हो गया है। ये फोन infinix smart 5 का ही सफल मॉडल है ! इसकी कीमत flipkart पर 6,499 रुपए रखी गई है। फोन में 2 रियर कैमरे, 5000mAh की बैटरी और मीडिया टेक हीलियो A20 प्रोसेसर मिलता है।
तीन कलर ऑप्शन मे मिलेगा Infinix Smart 5A
कलर ऑप्शन - इसमें मिडनाइट ब्लैक, ओशन वेव और क्वेटजल सियान कलर ऑप्शन आप को मिलते हैं।
8MP का मेन कैमरा मिलेगा
Infinix Smart 5A camera 8 मेगापिक्सल का डुअल AI और डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल LED फ्लैश, पिक्चर मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह और AI 3D ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
2GB की रैम मिलेगी
स्मार्टफोन में 2GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।