कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा कैसे करें, इस तरह से भगवान को करें प्रसन्न

जन्माष्टमी 2021 :विष्णु भगवान का साक्षात अवतार के जाने वाले भगवान श्री कृष्ण कान्हा के जन्मदिन को भक्त जन्माष्टमी के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं इस दिन भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए उपवास भी रखते हैं इस दौरान श्री कृष्ण के भक्त नियमों के साथ विधि विधान से पूजा करते हैं […]

कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा कैसे करें
X

जन्माष्टमी 2021 :विष्णु भगवान का साक्षात अवतार के जाने वाले भगवान श्री कृष्ण कान्हा के जन्मदिन को भक्त जन्माष्टमी के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं इस दिन भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए उपवास भी रखते हैं इस दौरान श्री कृष्ण के भक्त नियमों के साथ विधि विधान से पूजा करते हैं और अगले दिन वृक्ष को खोला जाता है जन्माष्टमी 2021 इस बार 30 अगस्त को यानी कल मनाई जाएगी

कान्हा के भक्त त्यौहार के 1 दिन पहले से ही उपवास रखना शुरू कर देते हैं और कुछ पूजा के 1 दिन पहले रात से ही खाना छोड़ देते हैं लेकिन हम आपको बताते हैं कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा कैसे करें


also read | janmashtami 2021, shri krishn image, greetings, quotes, status for friends and family


लेकिन जैसा कि आपको पता है कि कोरोना महामारी अभी टली नहीं है इसलिए व्रत के दौरान आपको रोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें उपवास से पहले आप ध्यान रखें कि आप का शरीर उपवास के लिए अनुकूल है जन्माष्टमी 2021 की पूजा विधि आप राशि के अनुसार भी कर सकते हैं जिस की विधि हमने पहले ही पोस्ट में बता दी है
Shri Krishna Janmashtami
Shri Krishna Janmashtami

कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा कैसे करें आइए जानते हैं

  • सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें
  • और साफ या नया वस्त्र धारण करें
  • फिर पूर्व की ओर अपना मुख करके सूर्य देवता को जल अर्पित करें
  • सूर्य देवता को प्रणाम करते हुए यह संकल्प लें कि आप सच्चे मन से व्रत रखेंगे
  • भगवान श्री कृष्ण का नाम जप करें
  • व्रत खोलने तक आप ब्रह्मचर्य का अवश्य रुप से पालन करें
  • जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र का दान करें
  • बछड़े गाय बैल सहित किसी अन्य जानवर को आप खाना भी खिला सकते हैं
  • ध्यान रखें कि इस दिन घर में तुलसी के पत्तों को ना तोड़े
  • जन्माष्टमी व्रत के दौरान धूम्रपान गुटका तंबाकू का सेवन ना करें

ये भी पढ़िए | देवतालाब का इतिहास , एक रात में बना भगवान भोलेनाथ का मंदिर


जन्माष्टमी व्रत में क्या खाएं और क्या ना खाएं आइए जानते हैं

यह खाएं
  • नारियल पानी दूध व फल का सेवन किया जा सकता है
  • पानी या जूस भी आप भी सकते हैं
यह ना खाएं
  • गेहूं दाल चावल का सेवन कदापि ना करें
  • मांस मछली अंडा इन सब से दूर रहे
  • लहसुन प्याज जैसे भोजन का सेवन ना करें

जन्माष्टमी 2021 पारण समय

  • 31 अगस्त को सुबह 9:30 बजे के बाद आप व्रत खोल सकते हैं
  • अगर आप ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते तो 31 अगस्त को भोर में 6:00 बजे के बाद भी अपना व्रत खोल सकते हैं
  • जो लोग ज्यादा देर तक व्रत नहीं कर सकते बी कुट्टू के आटे की पूरी साबूदाना की खिचड़ी आलू जीरा जैसे व्रत व्यंजन का सेवन कर सकते हैं
आखिर में
सबसे पहले तो आपको हैप्पी जन्माष्टमी जन्माष्टमी का यह त्यौहार आपके और आपके परिवार को खुशियों से भर दे हम आपकी बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी दी की कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा कैसे करें. उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करके लोगों को जन्माष्टमी पूजा की विधि के बारे में बता सकते हैं


Tags:
Next Story
Share it