मऊगंज न्यूज़ : बिजली सुधारने खंभे मे चढ़ा कर्मचारी की करेंट से हुई मौत

बिजली सुधारने खंभे मे चढा कर्मचारी की करेट मे झुलसा ,परिजन लेकर पहुचे मऊगंज अस्पताल,डाक्टरो की किया मृत घोषित,परिजन हुऐ उग्र मऊगंज मुदरिया मोड़ के पास नेशनल हाईवे जाम,शाहपुर थाना के महौता मे घटी थी घटना मऊगंज न्यूज़ : शाहपुर थाना के महौता गांव मे आज शोमबार की सुवह विद्युत सुधारने ख़भे मे चढा बिजली […]

बिजली सुधारने खंभे मे चढ़ा कर्मचारी की करेंट से हुई मौत
X

बिजली सुधारने खंभे मे चढा कर्मचारी की करेट मे झुलसा ,परिजन लेकर पहुचे मऊगंज अस्पताल,डाक्टरो की किया मृत घोषित,परिजन हुऐ उग्र मऊगंज मुदरिया मोड़ के पास नेशनल हाईवे जाम,शाहपुर थाना के महौता मे घटी थी घटना

शिविल अस्पताल मऊगंज
मऊगंज न्यूज़

मऊगंज न्यूज़ : शाहपुर थाना के महौता गांव मे आज शोमबार की सुवह विद्युत सुधारने ख़भे मे चढा बिजली विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी अनिल गुप्ता निवासी पहाड़ी झुलस कर खंभे से नीचे गिर गया,स्थानीय लोगो द्घारा घटना की जानकारी परिजनो को दी गई, परिजन घटनास्थल पहुचकर निजी बाहन से शिविल अस्पताल मऊगंज लेकर आये,पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया,


यह भी पढ़िए | मऊगंज में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष एक पक्ष के 7 और दूसरे पक्ष से 3 हुए घायल


एसडीएम एसडीओपी तहशीलदार,सहित कई अधिकारी पहुचे

परिजन मृतक का सव लेकर मऊगंज अस्पताल मे घंटो बिजली विभाग के अधिकारियों का ईतजार करते रहे,पर जब विजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी नही पहुचे तो परिजन उग्र हो गये,और मृतक का सब मुदरिया के पास ले जाकर नेशनल हाईवे जाम कर दिये,करीव घंटो से नेशनल हाईवे जाम है,और दोनो तरफ बाहनो की लंबी कतारे लगी है,वही एसडीएम एसडीओपी तहशीलदार,सहित कई थानो का बल मुदरिया गांव के पास नेशनल हाईवे मे पहुच गया !

मृतक लाईनमैन के चार पुत्रिया और एक पुत्र है

बताया जाता है की लाईनमैन लाल जी पान्डेय ने मृतक को यह कहकर बिजली के खंभे मे चढने के लिये कहा था कि बिजली बंद कराने के लिये परमिट ली गई है,पर जब मृतक अनिल गुप्ता खंभे मे चढकर विद्युत सुधारने लगा तो करेट की चपेट मे आ गया,और खंभे से नीचे गिर गया,मृतक के चार पुत्रिया और एक पुत्र है,जिनको विजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुऐ ग्रामीण नेशनल हाईवे जाम कर दिये है,

थाना मऊगंज
थाना मऊगंज

यह भी पढ़िए | कान्हा की की ऐसी भक्ति सुबह गीता के पाठ के बाद हाथ में खुद आ जाता है मक्खन


बिजली विभाग अधिकारियों के लिखित अश्वासन पर तीन घंटे बाद खुला नेशनल हाईवे मुदरिया मे लगा चक्का जाम

मऊगंज के मुदरिया गांव के पास आज शोमबार की दोपहर से नेशनल हाईवे लगभग तीन घंटे से जाम था,यह जाम बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की करेट लगने से मौत के बाद किया गया था,परिजन वा ग्रामीणो की माग थी की विजली विभाग के अधिकारी मृतक के परिबार को आर्थिक सहायता के साथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे,जिसके बाद विद्युत विभाग के डी ओपी दुवेदी ने लिखित मे आर्थिक सहायता देने का अश्वासन दिया है !

दोषी लाईनमैन को किया गया निलंबित,

बिजली विभाग के लाईनमैन लालजी पाडेय को निलंबित करने की घोषणा किये,तब जाकर तीन घंटे बाद जाम खुल सका,तीन घंटे लगातार नेशनल हाईवे जाम होने से लाईन आडर की स्थित बनी हुई थी,हनुमना शाहपुर लौर नईगढी सहित कई थानो से पुलिस बल बुलाया गया था,जाम खुलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सास लिया,


यह भी पढ़िए | Fit India Mobile App भारत में हुआ लांच, ये ऐप आप को रखेगा फिट


विज्ञापन -

mayank photo studio mauganj
mayank photo studio mauganj
Tags:
Next Story
Share it