मऊगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों बढ़ी आत्महत्या की घटनाएं , पढ़िए 5 बड़ी खबरें
खबर रीवा जिले के मऊगंज से जहां इन दिनों आत्महत्या की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है रोजाना यहां आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं पढ़िए मऊगंज तहसील की बड़ी खबरें अज्ञात कारणो से मऊगंज निवासी 16 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या, मऊगंज के वार्ड क्रमाक 4 निवासी ऋषभ सिंह […]

खबर रीवा जिले के मऊगंज से जहां इन दिनों आत्महत्या की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है रोजाना यहां आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं पढ़िए मऊगंज तहसील की बड़ी खबरें
-
अज्ञात कारणो से मऊगंज निवासी 16 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या,
मऊगंज के वार्ड क्रमाक 4 निवासी ऋषभ सिंह पिता रुपेंद्र सिंह उभ्र 16 वर्ष जो बुधबार की शाम लगभग 7 वजे के आसपास कमरे का दरबाजा बंद कर गले मे फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया,उस समय परिजन घर के सामने बैठे थे,किसी को फंदा लगाने की भनक नही लगी,जब काफी देर तक उस कमरे का दरबाजा नही खुला तो परिजन किबाड़ फाड़कर अंदर घुसे तो देखा की ऋषभ सिंह फंदे से झूल रहा था,
परिजन तत्काल फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल लेकर पहुचे पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया,सूचना उपरांत पुलिस भी अस्पताल पहुची और सव को मरर्चुली मे रखवा दिया है,कल गुरुबार को पीएम के बाद सव परिजनो को सौपा जायेगा,बताया जाता है की मृतक अपने माता पिता के एक भाई और एक बहन दो संतान थे,जिसमे बहन छोटी है सबसे बडा ऋषभ ही था,आखिरकिशोर ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया यह बात अभी सामने नही आई है

-
17 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर कर लिया आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस
मऊगंज थाना के चंदेह गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया,किशोरी जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन कमरा मे पहुचे तो देखा कि वह फंदे में झूल रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ,पुलिस ने मंगलवार की सुबह मौका पंचनामा उपरांत सिविल अस्पताल मऊगंज में पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है
पुलिस मर्ग कायम कर फंदा लगाने के कारणों का पता लगाने में जुटी है, अभी किशोरी द्वारा आत्महत्या करने के कारण सामने नहीं आए हैं,
-
अज्ञात कारणों से 50 वर्षीय व्यक्ति ने नामिनी गोल्ड कीटनाशक जहर का किया सेवन,
गंभीर हालत में लाया गया मऊगंज अस्पताल, डॉक्टरों ने किया रीवा रेफर लौर थाना के गाजीपुर गांव की घटना,लौर थाना के गाजीपुर गांव निवासी अमलेश पटेल पिता रामदयाल पटेल उभ्र 50 वर्ष ने बुधबार की वीती रात अज्ञात कारणों से कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया, हालत गंभीर होते देख परिजन सिविल अस्पताल मऊगंज मे भर्ती कराये,पर हालत मे सुधार ना होता देख यहा के डाक्टरो ने संजय गाधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है, कीटनाशक जहर खाने के पीछे कारण क्या थे अभी सामने नही आये है,
यह खबर भी पढ़िए
-
फंदे में लटकता मिला महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत बिझौली गांव में सुबह 4:00 बजे एक महिला का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है बताया गया कि मृतिका सुमन भुजवा का झगड़ा उनके पड़ोसियों के साथ विगत दिनों पूर्व से ही था जिस पर पड़ोसियों के द्वारा बीते दिन सुमन भुजवा के साथ मारपीट भी की गई मारपीट की घटना मृतिका अपने पति को फोन के माध्यम से बताई थी।
आपको बता दें कि मृतिका का पति जबलपुर में रहकर काम करता था जैसे ही उसे इस बात की जानकारी हुई तो वह अपने घर सुबह 4:00 बजे पहुंचा और देखा कि उसकी पत्नी का शव फंदे से लटक रहा है वही आक्रोशित ग्रामीणों ने बिझौली बाईपास के पास चक्का जाम कर लिया, बाद में पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम हटाया
वही पुलिस जब शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे तो यह देखा गया कि मृतिका के शरीर में चोट के निशान मौजूद हैं हालांकि पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।
-
जहरीला सांप काटने से 15 वर्षीय किशोरी को लाया गया सिविल अस्पताल मऊगंज,

लौर थाना के फरहदा गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी विष्णु कुशवाहा को बुधवार की रात जहरीले सांप ने काट लिया, पहले घर बाले गांव में ही झाड़-फूंक कराने में लगे रहे,जब हालत बिगड़ने लगी तो किशोरी को लेकर सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है,बताया जाता है की किशोरी रात मे घर से बाहर गई थी,उसी समय सांप ने काट लिया था,जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किया रीवा रेफर, लौर थाना के फरहदा गांव की घटना,
यह खबर भी जरूर पढ़िए
- चिप्स और कुरकुरे से भरे कंटेनर में छिपा कर लाया जा रहा था 1 करोड़ का गांजा
- किसानों के गेहूं खरीदी का पैसा ना मिलने से नाराज मऊगंज विधायक धरने पर बैठे
- मऊगंज BSNL कार्यालय में चोरो का आतंक, लाखों रुपए कीमत की 66 बैट्रियां चोरी
- चेचक की तरह तेजी से फैल सकता है वायरस का डेल्टा वैरिएंट
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब गरीबों को मिलेगा अनाज से भरा थैला