मऊगंज थाना के समाचार - आज की पांच बड़ी ख़बरें विस्तार से
मऊगंज थाना के समाचार : रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच बड़ी खबरें पढ़िए विस्तार से | rewa local news मऊगंज से गुजरने बाली हाईवे नं.135 मे जारी है सघन चेकिंग अभियान,पुलिस अधिकारी भी उतरे सड़कों पर मऊगंज से गुजरने बाली हाइवे नंबंर 135 मे हो रही लगातार लूट पर अंकुश लगाने अतिरिक्त […]

मऊगंज थाना के समाचार : रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच बड़ी खबरें पढ़िए विस्तार से | rewa local news
-
मऊगंज से गुजरने बाली हाईवे नं.135 मे जारी है सघन चेकिंग अभियान,पुलिस अधिकारी भी उतरे सड़कों पर

मऊगंज से गुजरने बाली हाइवे नंबंर 135 मे हो रही लगातार लूट पर अंकुश लगाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर वा एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा सहित थाना प्रभारी विद्या बारिध तिवारी पुलिस बल के साथ सड़कों मे उतरकर पटेहरा से डगडौआ ओड्डा नदी तक अलग अलग जगहो मे सघन चेकिंग अभियान चलाकर करीब एक दर्जन बिना नंबर की बाईक जप्त किये है,
ये भी पढ़िए -पन्नी ओभर ब्रिज मे महिला के साथ लूट, घायल महिला को लाया गया अस्पताल
जिन बाईको के कागजात सही पाये गये नंम्बर प्लेट लगाने के बाद उन्हे छोड़ा गया,मऊगंज पुलिस अधिकारियों की सक्रियता के बाद काली पल्सर सवार अपराधी भी भूमिगत हो गए,करीब 1 सप्ताह हुआ अब लोगो ने राहत की सांस ली,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिजय डाबर ने कहा है की बिना नंबंर की बाईक से सबारी करने बालो के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी,
-
पुराने विवाद को लेकर हुऐ मारपीट मे तीन घायल,पीडित थाना पहुचकर लिखाई रिपोर्ट | rewa local news

rewa samachar : मऊगंज थाना के फूल हरिचंद सिंह निवासी रामकरण साकेत पिता रामजियावन साकेत के साथ आधा दर्जन आरोपियों ने पुराने बिबाद को लेकर सायंकल 6 बजे के आसपास मारपीट करते हुऐ घायल कर दिये,बीच बचाव करने पहुची पत्नी प्रेमवती साकेत वा वेटी कल्पना साकेत के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दिया,
ये भी पढ़िए - happy independence day images 2021 , Wishes, Images, Status in hindi
परिजन तीनो घायल को लेकर पुलिस थाना मऊगंज पहुचे जहा मारपीट करने बाले आरोपी नंदू प्रजापती ,संतोष साकेत,पियारे प्रजापती सहित चार अन्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है,वही पुलिस घायलो का मऊगंज अस्पताल मे मेडिकल परीक्षण कराते हुऐ रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरु कर दिया है,
विज्ञापन -

-
दो बाईको के बीच टक्कर मे दो घायल,उपचार के लिये लाया गया अस्पताल | rewa local news

मऊगंज थाना के दुवगवा कुर्मियान गांव के पास देर शाम लगभग 8 बजे के आसपास दो बाईको के बीच आमने सामने भिडंत हो गई जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये,जिन्हे मऊगंज पुलिस द्वारा शिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,पर हालत गंभीर होने की बजह से यहा के डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गाधी अस्पताल रीवा के लिये रेफर किया है,
बताया जाता है की बिरेन्द्र पटेल निवासी दुवगवा कुर्मियान जो मऊगंज की तरफ आ रहे थे वही उमेश चतुर्वेदी निवासी मुदरिया चौबान जो बाईक मे सबार होकर अपने घर जा रहे थे ,जैसे ही दुवगवा कुर्मियान स्कूल के आगे पहुचे तो दोनो बाईको के बीच भिडंत हो गई,दोनो घायलो को मऊगंज के डाक्टरो ने संजय गाधी अस्पताल रीवा के लिये रेफर कर दिये है
-
चारपाई मे सोते समय 7 वर्षीय बच्ची को सांप ने काटा उपचार के लिए लाया गया अस्पताल | rewa news

rewa news today : मऊगंज बार्ड क्रमांक 6 निवासी 7 वर्षीय वच्ची को चारपाई मे सोते समय सांप ने काट लिया,जिसे परिजन अस्पताल मे भर्ती कराया है,बताया जाता है की 7 वर्षीय दुर्गा बंसल पिता विनोद बंसल को रात में सोते समय सांप ने काट लिया,जब परिजनो को सांप काटने की जानकारी हुई तो सिविल अस्पताल मऊगंज पहुचकर दुर्गा को भर्ती कराया, जहां दुर्गा का उपचार जारी है,
-
बाईक फिसलने से दो घायल उपचार के लिये लाया गया अस्पताल,डाक्टरो ने किया रीवा रेफर

लौर थाना के देवतालाब बाईपास मे बाईक फिसलने से दो लोग घायल हुऐ है,जिन्हे गंभीर हालत मे शिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, पर चोट ज्यादा होने की बजह से यहा के डाक्टरो ने संजय गाधी अस्पतार रीवा के लिये रेफर कर दिया है,
बताया जाता है की हनुमना थाना के ढावा तिवरियान गांव निवासी बिनोद तिबारी और देवेन्द्र तिबारी दोनो बाईक मे सबार होकर रीवा से अपने गांव ढावा तिवरियान जा रहे थे जैसे ही लौर के देवतालाब बाईपास मे पहुचे तो इनकी बाईक अचानक फिसल गई ,और दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये,जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया है
यह खबर भी पढ़िए -
- जंगली मशरूम की सब्जी खाने से दो दर्जन बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती,
- rewa news today : आरोपियों को पकड़ने गई लौर पुलिस पर हमला
- मऊगंज पुलिस की कार्यवाही : बस लूटने की योजना बनाते 8 आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन -
