रियलमी का पहला लैपटॉप लॉन्च आइये जानते है कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी ने आज भारत में अपना पहला लैपटॉप रियलमी बुक लॉन्च कर दिया है। जिसका लोग कब से इंतज़ार कर रहे थे इसके साथ, कंपनी ने realme GT सीरीज के स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। इन फोन को खासतौर से गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स एक से बढ़ कर […]

रियलमी ने आज भारत में अपना पहला लैपटॉप रियलमी बुक लॉन्च कर दिया है। जिसका लोग कब से इंतज़ार कर रहे थे इसके साथ, कंपनी ने realme GT सीरीज के स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। इन फोन को खासतौर से गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स एक से बढ़ कर एक है !
रियलमी बुक का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन | Realme Book Design, Features and Specifications
डिजाइन: Realme Book को काफी स्लिम डिजाइन दिया गया है। इसकी मोटाई 15.5mm और वजन 1.38 किग्रा है। वहीं, एपल की मैकबुक एयर की मोटाई 16.1mm और वजन 1.29 kg है। दूसरी तरफ, मैकबुक प्रो की मोटाई 15.6mm और वजन 1.40 किग्रा है। कंपनी ने इसे मजबूती देने के लिए मेटल बॉडी इस्तेमाल की है।
डिस्प्ले: लैपटॉप में 14-इंच 2K फुल विजन IPS डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसका डिस्प्ले आसपैक्ट रेशियो 3:2 है। वहीं, बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 90% है। एपल की मैकबुक एयर की तुलना में ये 8% ज्यादा है। मैकबुक एयर में बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 82% है।
प्रोसेसर: 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 चिपसेट के साथ iris XE इंटीग्रेडेट ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में 512GB तक SSD स्टोरेज और 8GB तक रैम भी साथ में मिलेगी। इसमें डुअल फैन कूलिंग सिस्टम भी दिया है, जो लैपटॉप को गरम नहीं होने देता। इसमें WiFi-6 की टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी भी मिलती है।
बैटरी: 65 वाट सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। जिससे ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 11 घंटे का बैकअप देता है। चार्जिंग के लिए इसमें थंडरबोल्ट 4 पोर्ट दिया है। इसमें प्री-इन्स्टॉल विंडोज 10 मिलेगी, जिसे विंडोज 11 में फ्री अपडेट कर पाएंगे।
साउंड: बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें हरमन कंपनी के 2 स्पीकर्स दिए हैं, जो DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। लैपटॉप को बैकलिट कीबोर्ड के साथ जोड़ा गया है। साथ ही, इसमें पीसी कनेक्ट टेक्नोलॉजी भी मिलती है। जिससे आप अपना फोन लैपटॉप से कनेक्ट कर पाएंगे।
ये भी पढ़िए - BGMI iOS DOWNLOAD link, Battlegrounds Mobile India iOS version now AVAILABLE
रियलमी बुक की कीमत | realme book price
realme book में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इंटेल कोर i3 चिपसेट, 8GB रैम और 256 SSD वाले वैरिएंट की भारत में कीमत 44,999 रुपए है। वहीं, इंटेल कोर i5 चिपसेट, 8GB रैम और 512GB SSD वैरिएंट की कीमत 56,999 रुपए है। दोनों वैरिएंट को रियल ब्लू और रियल ग्रे कलर में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री 30 अगस्त को 12PM से शुरू होगी।
ये भी पढ़िए - Redmi Laptop : MI ने भारत में लांच किये दो बेहतरीन mi laptops
रियलमी GT सीरीज स्मार्टफोन
रियलमी GT का स्पेसिफिकेशन | Specification of Realme GT

- ये फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका आसपैक्ट रेशियो 20:9 और डिस्प्ले रिफ्रेस रेट 120Hz है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम दी है। यूजर 7GB तक रैम को वर्चुअली एक्सपेंड कर पाएंगे।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगें। इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
- ऑनबोर्ड स्टोरेज में 128GB और 256GB UFS 3.1 के ऑप्शन मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी GT की कीमत | realme GT price | ||
मॉडल | कीमत | ऑफर प्राइस |
8GB+128GB | 37,999 रु. | 26,599 रु. |
12GB+256GB | 41,999 रु. | 29,399 रु. |
ये भी पढ़िए -best phone under 10000 , mi के कम कीमत वाले बेहतरीन फ़ोन
रियलमी GT मास्टर एडिशन का स्पेसिफिकेशन | Specifications of Realme GT Master Edition

- ये फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका आसपैक्ट रेशियो 20:9 और डिस्प्ले रिफ्रेस रेट 120Hz है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। यूजर 5GB तक रैम को वर्चुअली एक्सपेंड कर पाएंगे।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगें। इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
- ऑनबोर्ड स्टोरेज में 256GB तक UFS 3.1 के ऑप्शन मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी GT मास्टर एडिशन की कीमत | realme GT monster edition price | ||
मॉडल | कीमत | ऑफर प्राइस |
6GB+128GB | 25,999 रु. | 18,199 रु. |
8GB+128GB | 27,999 रु. | 19,599 रु. |
8GB+256GB | 29,999 रु. | 20,999 रु. |
ये खबर भी पढ़िए -
- jio phone next Specification and Features and Specification
- stocks to buy today बंपर रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट
- Bigg Boss OTT : शमिता शेट्टी की इस कंटेस्टेंट से जबरदस्त लड़ाई
- गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को कैसे पता करें ! आइये जानते है
#Realme_GT_5G #Realme_GT_Master_Edition #Realme_Book_Slim_India_Launched