रीवा : महिला ठग ने आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते हुए 10 लाख के जेवर किये पार
रीवा - महिला ठग ने आधा दर्जन घर को निशाना बनाते हुऐ 10 लाख के ऊपर का जेवरात लेकर हुई चंपत,गांव मे मचा हड़कंप,पुलिस मे रिपोर्ट करने की तैयारी, रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत डौआ गांव का मामला रीवा / मऊगंज थाना के डगडौआ गांव मे आधा दर्जन घर को निसाना बनाते एक ठग […]

रीवा - महिला ठग ने आधा दर्जन घर को निशाना बनाते हुऐ 10 लाख के ऊपर का जेवरात लेकर हुई चंपत,गांव मे मचा हड़कंप,पुलिस मे रिपोर्ट करने की तैयारी, रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत डौआ गांव का मामला

रीवा / मऊगंज थाना के डगडौआ गांव मे आधा दर्जन घर को निसाना बनाते एक ठग महिला ने दस लाख से ऊपर का जेवरात लेकर चंपत हो गई,जब ठग महिला जेवरात लेकर वापस नही आई तब पूरे गांव मे हड़कंप मच गया,बताया जाता है की डगडौआ गांव एक ठग महिला लगभग 20 दिन से लगातार आकर महिलाओं से संपर्क बनाकर कई प्रकार के प्रलोभन दे रही थी,अपने आपको वर्तन वा जेवरात बनाने बाली कंपनी की कर्मचारी बताकर डिजाइन के लिये बरतन वा जेवरात ले जाकर दूसरे दिन वापस करती साथ मे नगद रूपये भी दे रही थी,
जिसके कारण गांव की महिलाओं को ठग महिला के ऊपर खूब विश्वास जम गया,और कल गुरूबार की सुवह 8 बजे ठग महिला फिर डगडौआ गांव पहुची और महिलाओं को सारे जेवरात देने पर सायंकल 4 बजे जेवरात वापसी के साथ 20 हजार रुपये से ज्यादा देने का बादा किया,महिलाओं के अंदर लालच बढी तो गांव की आधा दर्जन घर की महिलाओं ने पूरे परिवार का जेवरात उसे दे दिया,साम चार वजे तक जब ठग महिला जेवरात लेकर वापस नही लौटी तो उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयाश किया तो फोन बंद बताने लगा,

आज शुक्रवार की साम तक जब ठग महिला का कही पता नही चल पाया है,ठगी की जानकारी मिलते ही पूरे गांव मे हड़कंप मच गया है,डगडौआ निवासी सुनीता यादव की मनचली सोने की सात लाकिट की,चादी की पावजेहर,बिछिया, वही पारबती साकेत के घर से चादी की करधन बजन आधा किलो,हाफसेट बजन एक पाव,चादी का गुच्छा,झुमका, विछिया,गले की लैकिट,
ये भी पढ़िए - रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 2021 और पूजा की विधि हिंदी में जानकारी
रज्जो बाई कुशवाहा के घर से चादी की करधन आधा किलो,सोने की लाकिट, पावजेहर,मुदरी इसी तरह सुलेखा साकेत वा रामपाल साकेत सहित दो अन्य जगहो से सारा जेवरात लगभग दस लाख से ऊपर का जेवरात लेकर चंपत हो गई, ठगी की सिकार हुई महिलाओं के परिजन ठग महिला की तलाश मे सुवह से निकले है,पर ठग महिला का कही सुराग नही मिला,परिजनो के वापस आने के बाद पुलिस थाना मऊगंज मे रिपोर्ट करने की तैयारी बनाई जा रही है
पूरा वीडियो देखिए यूट्यूब पर

यह खबर भी पढ़िए —
- सतना : पीएम आवास का पैसा ले भागा बदमाश घटना सीसीटीवी में कैद
- खटखरी में हुई लाखों की चोरी, रुपए व सोने के गहने लेकर फरार हो गए चोर
- Rewa news : अतिक्रमण हटवाने पहुंचे अधिकारियों के सामने युवक ने काटा हाथ भगवान को चढ़ाया लहू
- RBI का नया नियम : ATM में कैश नहीं, तो बैंकों को देना होगा 10 हजार का जुर्माना
विज्ञापन -
