स्वतंत्रता दिवस पर SBI का तोहफा होम लोन पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस | sbi home loan offer
SBI Home Loan Offer - भारत देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए सस्ते sbi home loan offer लेकर आया है। SBI ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 31 अगस्त तक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का ऐलान किया है। […]

SBI Home Loan Offer - भारत देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए सस्ते sbi home loan offer लेकर आया है। SBI ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 31 अगस्त तक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का ऐलान किया है। SBI होम लोन का करीब 0.40% प्रोसेसिंग फीस के रूप में ग्राहक से लेता है।

6.70% ब्याज पर मिलेगा लोन
SBI के होम लोन की ब्याज दर 6.70% से शुरू होती है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (R&DB) सीएस शेट्टी ने बताया कि प्रोसेसिंग फीस माफ करने से बैंक से होम लोन लेने वालों को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़िए - Redmi Laptop : MI ने भारत में लांच किये दो बेहतरीन mi laptops
क्या होती है प्रोसेसिंग फीस?
- कोई बैंक या NBFCs होम लोन देता है तो ग्राहक को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान एक बार ही करना होता है।
- टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके करें होम लोन के लिए अप्लाई
- SBI की ओर से जारी किए गए टोल फ्री नम्बर 1800112018 पर फोन करके भी आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अगर आप फोन नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए 'HOME' लिख कर 567676 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा।
होम लोन के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले आपको https://homeloans.sbi/ पर जाकर Apply Online पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Apply Now का ऑप्शन दिखेगा।
- इसके बाद अगला पेज खुलेगा यहां आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी इनकम और जिस प्रॉपर्टी के लिए आप लोन ले रहे हैं उसकी जानकारी देनी होगी।
- अगले पेज पर आपको कितना होम लोन चाहिए, प्रॉपर्टी, पैन कार्ड और इनकम संबंधी जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको लोन ऑफर दिखेंगे। यहां से आपको लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
- इसके बाद लोन अप्रूव होने पर आपके पास मैसेज आ जाएगा।
योनो ऐप से होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
- योनो ऐप में होम लोन्स के सेक्शन में जाना होगा, वहां आपको apply new loan और avail takeover नाम के दो ऑप्शन मिलेंगे।
- यहां apply new loan पर क्लिक करना होगा।
- यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी।
- मात-पिता का नाम, एड्रेस और शैक्षणिक योग्यता जैसी जानकारी भी देनी होगी।
- ई-मेल आईडी और किस राज्य और उसके किस जिले में रहते हैं, इसकी जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद जिस प्रॉपर्टी के लिए लोन ले रहे हैं उसकी जानकारी देनी होगी।
- आपको ये भी बताना होगा कि वेतनभोगी हैं, स्वरोजगार वाले हैं, होममेकर हैं या पेंशनर हैं।
- अगर सैलरीड कर्मचारी हैं तो आपको अपने ऑफिस का एड्रेस देना भी जरूरी है। यहां आपको पूरी डिटल देनी होगी।
- ये सब भरने के बाद आप अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में आपको जानकारी देनी होगी।
- अगर इस योजना के लिए योग्य हैं तो उसकी डिटेल दे सकते हैं।
- ये सब करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कितने तक का लोन चाहते हैं।
- उसे ऐप में अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
- कितने महीने तक EMI देनी है, इसे भी सेट कर सकते हैं।
लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स | documents required for home loan
- आईडी प्रूफ: पैन / पासपोर्ट / चालक का लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ: हालिया टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी का बिल / गैस कनेक्शन की कॉपी या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की कॉपी
- संपत्ति के दस्तावेज: निर्माण की अनुमति, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट, अप्रूव्ड प्रोजेक्ट की कॉपी, भुगतान रसीदें आदि
- अकाउंट स्टेटमेंट: पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और पिछले एक साल का लोन अकाउंट स्टेटमेंट (यदि लागू हो)
- इनकम प्रूफ (नौकरीपेशा के लिए): पिछले 3 महीनों की सेलरी स्लिप / सेलरी सर्टिफिकेट और पिछले 2 सालों के लिए फॉर्म 16 की एक कॉपी / पिछले 2 फाइनेंशियल ईयर के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी।
- आय का प्रमाण (स्व-रोजगार के लिए): बिजनेस ऐड्रेस प्रूफ, पिछले 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट, बिजनेस लाइसेंस और TDS सर्टिफिकेट (फॉर्म 16 A, यदि लागू) की जानकारी देनी होगी।
योनोऐप कैसे डाउनलोड करें | how to install yono sbi
- सब दे पहले मोबाइल में google play ओपन करें
- फिर सर्च करिए yono sbi
- और पहले दिए गये ऐप को डाउनलोड करिए
SBI खाते का स्टेटमेंट कैसे चेक करें | how to check sbi mini statement
अगर आपका SBI में खाता है और आप बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हम आप को sbi mini statement chek करने के सही तरीके बता रहे है !
ये भी पढ़िए - भारत में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए महंगा होगा मोटर इंश्योरेंस
1. योनो ऐप से स्टेटमेंट कैसे चेक करें | how to check sbi mini statement from yono app
- पहले YONO SBI ऐप में लॉग इन करें.
- फिर ‘अकाउंट्स’ पर क्लिक करें. इसके बाद आप का अकाउंट/अकाउंट्स शो होंगे.
- और फिर ‘>’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आप की ट्रांजेक्शन डिटेल आ जाएंगी.
- ‘एनवलोप’ यानी लिफाफे के आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट अकाउंट के साथ रजिस्टर आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
- एनवलोप आइकन से बिल्कुल पहले मौजूद एक अन्य आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.
2. इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट कैसे चेक करें | how to check sbi mini statement through internet banking
- https://www.onlinesbi.com/पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें.
- ‘माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल’ पर जाएं.
- अब ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ पर जाएं. यह विकल्प आपको बायीं ओर दिए गए क्विक लिंक्स में डायरेक्ट भी उपलब्ध है.
- अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें. अगर एक ही अकाउंट है तो वही शो होगा.
- स्टेटमेंट पीरियड के लिए विकल्प का चुनाव करें.
- स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के लिए उचित विकल्प चुनें और ‘गो’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्टेटमेट डाउनलोड हो जाएगा.
3. योनो लाइट ऐप से स्टेटमेंट कैसे चेक करें | How to Check Statement with Yono Lite App
- YONO Lite ऐप पर लॉग इन करें.
- ‘माई अकाउंट्स’ पर क्लिक करें.
- ‘व्यू/डाउनलोड स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें.
- जिस अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए, उसे चुनें.
- अब किस तारीख से किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए, उसे चुनें.
- इसके बाद स्टेटमेंट व्यू या डाउनलोड कर सकते हैं.
4. मिस्ड कॉल/SMS से स्टेटमेंट कैसे चेक करें
- 09223866666 पर मिस्ड कॉल दें.
- या फिर इसी नंबर पर ‘MSTMT’ लिखकर मैसेज करें.
- जिस नंबर से SMS भेज रहे हैं, वह बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए.
#tags
#how_to_check_sbi_mini_statement #documents_required_for_home_loan #sbi_home_loan_offer