Top 5 Best selling SUVs : 4 महीने में SUV में Hyundai Creta और MPV में Ertiga की डिमांड बढ़ी
Top 5 Best Selling SUVs: The demand for vehicles in the SUV and MPV segment in the country is now increasing rapidly. For this reason, many companies are now working more on launching in this segment. If you too are planning to buy this segment, then here are the best selling SUVs and MPV vehicles […]

Top 5 Best Selling SUVs: The demand for vehicles in the SUV and MPV segment in the country is now increasing rapidly. For this reason, many companies are now working more on launching in this segment. If you too are planning to buy this segment, then here are the best selling SUVs and MPV vehicles in the last 4 months!
1. मारुति सुजुकी अर्टिगा : 13,434 यूनिट की बिक्री
हैचबैक सेगमेंट में हमेशा नंबर वन रहने वाली मारुति सुजुकी जुलाई में MPV सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर रही। कंपनी ने बीते महीने इसकी 13,434 यूनिट बेचीं। इसमें 5,765 CNG वैरिएंट और 7,669 पेट्रोल वैरिएंट शामिल रहे।
2. हुंडई क्रेटा : 13,000 यूनिट की बिक्री
जुलाई में दूसरी पोजीशन पर क्रेटा रही। हुंडई ने इसकी 13,000 यूनिट बेचीं। इसके पेट्रोल वैरिएंट की 6,956 और डीजल वैरिएंट की 6,044 गााड़ियां बिकीं। लॉन्चिंग के बाद से ये हुंडई की मोस्ट डिमांडिंग SUV भी रही है।
3. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा : 12,676 यूनिट की बिक्री

मारुति ने अपनी इस SUV की बीते महीने 12,676 यूनिट बेचीं। फिलहाल ये गाड़ी सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में आती है। इसमें 1500cc का इंजन दिया है, जो 6000rpm का पावर और 4400rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
4. हुंडई वेन्यू : 8,185 यूनिट की बिक्री
सबसे ज्यादा बिकने वाली इस लिस्ट में वेन्यू नंबर चार पर रही। जुलाई में इसकी 8,175 यूनिट बिकीं। कंपनी ने इस दौरान इसकी 2,476 डीजल वैरिएंट और 5,709 पेट्रोल वैरिएंट यूनिट बेचीं।
5. किआ सोनेट : 7,675 यूनिट की बिक्री

किआ की इस SUV की लॉन्चिंग के बाद से ही डिमांड बनी हुई है। बीते महीने कंपनी ने इसकी 7,675 यूनिट बेचीं। ये गाड़ी 1000मम से 1500cc के इंजन ऑप्शन में आती है। जिसका माइलेज 18.2 - 24.1 kmpl तक है।
पिछले 4 महीने में क्रेटा का दबदबा

अब बात की जाए इस फाइनेंशियल ईयर 2021 की तो अप्रैल से जुलाई के बीच हुंडई की क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में टॉप पर रही है। टॉप-10 की लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे आखिरी पोजिशन पर रही। इस दौरान SUV, MPV की कुल 2,84,031 यूनिट बिकीं।
यह खबर भी पढ़िए !
- UPSC Recruitment 2021: Apply For 339 Combined Defence Services | Latest notifications @ upsc.gov.in/
- jio phone next Specification and Features and Specification
- best stocks to buy , 5 most profitable share in low price