रीवा, बैतूल और अनूपपुर में 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
MP के रीवा, बैतूल और अनूपपुर में अगले 24 घंटे के भीतर मौसम बिभाग ने तेज बारिश होने की संभावना बताई है। मौसम केंद्र ने 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है। भोपाल […]

MP के रीवा, बैतूल और अनूपपुर में अगले 24 घंटे के भीतर मौसम बिभाग ने तेज बारिश होने की संभावना बताई है। मौसम केंद्र ने 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है। भोपाल शहर में भी बूंदाबांदी का दौर बनेगा। वहीं, डिंडौरी में गुुरुवार को तेज बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सिस्टम उतना मजबूत नहीं है, पर नमी होने से मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। खासकर छत्तीसगढ़ से लगे बालाघाट, डिंडौरी, रीवा, अनूपपुर आदि जिलों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, होशंगाबाद संभागों में भी रिमझिम हो सकती है। 27 सितंबर से कम दवाब का नया सिस्टम बनेगा। इसके चलते प्रदेशभर में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक हल्की व मध्यम बारिश होगी।

कई जिलों में मौसम साफ
गुरुवार सुबह भोपाल समेत कई जिलों में मौसम साफ है। भोपाल में सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है। हालांकि, शाम तक रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
MP के 11 जिले रेड जोन में
मध्यप्रदेश के 11 जिले रेड जोन में है। यानी यहां कम बारिश हुई है। इनमें धार, खरगोन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं।
नीमच, राजगढ़, आगर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड ऐसे जिले हैं, जहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है। यानी इन जिलों में बारिश की स्थिति बेहतर है।
मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी ऐसे जिले हैं, जो ग्रीन जोन में है। यानी इन जिलों में सामान्य बारिश हुई है।