महिला उपरीक्षक की पताड़ना से युवक की मौत का बहन ने लगाया आरोप
महिला उपरीक्षक की पताड़ना से युवक की हुई मौत,मृतक की बहन मांग रही न्याय की भीख | मऊगंज एसडीओपी कार्यालय मे सिकायती पत्र देकर बहन ने भाई की मौत पर महिला उपनिरीक्षक के ऊपर लगाया गंभीर आरोप, मऊगंज के वार्ड क्रमांक 15 निवासी दिलीप मिश्रा उर्फ दिल्लू पिता चंद्रिका प्रसाद मिश्रा की चार दिन पूर्व […]

महिला उपरीक्षक की पताड़ना से युवक की हुई मौत,मृतक की बहन मांग रही न्याय की भीख | मऊगंज एसडीओपी कार्यालय मे सिकायती पत्र देकर बहन ने भाई की मौत पर महिला उपनिरीक्षक के ऊपर लगाया गंभीर आरोप,

मऊगंज के वार्ड क्रमांक 15 निवासी दिलीप मिश्रा उर्फ दिल्लू पिता चंद्रिका प्रसाद मिश्रा की चार दिन पूर्व हुई मौत पर चौकाने बाला मोड़ सामने आया है,आज शोमबार को मृतक की हनुमना निवासी बहन अंजू तिबारी ने एसडीओपी कार्यालय मऊगंज मे एक सिकायती पत्र देकर मऊगंज थाना मे पदस्थ महिला उपनिरीक्षक रानू वर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है,सिकायत कर्ता महिला का आरोप है की उपनीरीक्षक रानू वर्मा ने एक रिपोर्ट के आधार पर
ये भी पढ़िए | Stocks to Buy Today आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
"मेरे भाई दिलीप मिश्रा को घर से मारते हुऐ थाने लाई थी लगभग 12 घंटे तक थाने मे बैठाकर मारपीट करते हुऐ काफी प्रताड़ित किया और दूसरे दिन 18 हजार रुपये किसी सुरेश तिवारी के एकाउंट मे डलबाने के बाद छोड़ा,फिर उपनिरीक्षक रानू वर्मा अपने कई पुलिस स्टाप को लेकर दूसरे दिन भी दिलीप के घर पहुची और मारपीट करने लगी इसके बाद 6 हजार रूपये फिर से लिया,और पुलिस की पताड़ना का सिकार हुऐ भाई की अचानक दो दिन बाद मौत हो गई,
मृतक की बहन ने जिसकी सिकायत थाना प्रभारी से घटना दिनांक को ही करते हुऐ उपनिरीक्षक द्वारा लिये गये 26 हजार रुपये और दो महगे मोबाइल दिलाये जाने की माग किया था,पर सिकायत पर जांच ना होने से आज महिला एसडीओपी कार्यालय मऊगंज पहुचकर सिकायती पत्र देकर रुपये वा मोबाईल दिलाये जाने सहित जांच कर कार्यवाही की माग किया है,
यह खबर भी पढ़िए !
- neet admit card : Follow these steps to download
- heat rash treatment : घमौरी को ठीक करने के घरेलू उपचार
- मऊगंज में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष एक पक्ष के 7 और दूसरे पक्ष से 3 हुए घायल
- Stocks to Buy Today These shares will give bumper returns