rewa local news : हाईटेंशन लाइन में सुधार के समय निकली चिंगारी से चार झुलसे
हाईटेंशन लाइन में सुधार के समय निकली चिंगारी से चार झुलसे, एक गंभीर,मऊगंज थाने के माचखोहर गांव में हुई घटना, जंफर बांधते समय हुआ हादसा rewa local news। हाईटेंशन लाइन की मरम्मत करते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी में फस कर नीचे खड़े चार कर्मचारी झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से […]
हाईटेंशन लाइन में सुधार के समय निकली चिंगारी से चार झुलसे, एक गंभीर,मऊगंज थाने के माचखोहर गांव में हुई घटना, जंफर बांधते समय हुआ हादसा

rewa local news। हाईटेंशन लाइन की मरम्मत करते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी में फस कर नीचे खड़े चार कर्मचारी झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उन्हें इलाज के लिए मऊगंज अस्पताल लाया गया है,जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। लाइन फाल्ट की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है। मऊगंज थाने के माचखोहर में स्थित हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आ गया था
जिसे शुक्रवार की सुबह करीब 2:00 बजे कर्मचारी सुधारने में लगे थे। वे विद्युत लाइन का जंपर बांध रहे थे।उसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ और उससे निकली चिंगारी से नीचे खड़े चारों लोग झुलस गए। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दिये, जिसके बाद घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज लाया गया। उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही इनमें रतनेश रमण सिंह, सौरभ दुबे ,बादल कोल, सीतासरण पटेल शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि हाईटेंशन लाइन में तार कहीं आपस में जुड़ गए थे। इस बात से अनजान कर्मचारियों ने जैसे ही जम्फर बांधने का प्रयास किया तभी लाइन में फाल्ट की वजह से तेज धमाका हुआ और उससे निकली चिंगारी से चारों लोग झुलस गए।
यह खबर भी पढ़िए !
- 50000 लोगों को नौकरी दे रहा Amazon, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन Amazon Job Vacancy 2021
- किआ सेल्टॉस X-लाइन लॉन्च: पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन आइये जानते है कीमत
- मऊगंज न्यूज़ : बिजली सुधारने खंभे मे चढ़ा कर्मचारी की करेंट से हुई मौत
- कान्हा की की ऐसी भक्ति सुबह गीता के पाठ के बाद हाथ में खुद आ जाता है मक्खन
विज्ञापन —
