धार सांसद छतर सिंह दरबार का अहंकार से भरा विडियो हुआ वायरल
MP | धार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को पूरे देश भर में टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया.. जिसमें सभी केंद्रीय मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री और तमाम विधायकों और सांसदों ने अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे प्रयास कीये, किंतु धार सांसद छतर सिंह दरबार अपने अहंकार के मद में […]

MP | धार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को पूरे देश भर में टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया.. जिसमें सभी केंद्रीय मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री और तमाम विधायकों और सांसदों ने अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे प्रयास कीये, किंतु धार सांसद छतर सिंह दरबार अपने अहंकार के मद में इतने मस्त हैं कि वह मनावर में आयोजित टीकाकरण के शुभारंभ कार्यक्रम में निर्धारित समय से लगभग 45 मिनट देर से पहुंचे और ऊपर से भरे कार्यक्रम में जमकर चिल्लाचोट की,

मनावर में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम निर्धारित समय पर शुरू करवा दिया इस दौरान मनावर विधायक हीरा अलावा और भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.. सांसद छतर सिंह दरबार लगभग 45 मिनट बाद आयोजन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए सबके सामने मनावर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जी एस चौहान को भला बुरा कहा और सांसद होने का रौब दिखाया,
दरबार का कहना था की उनकी गैरमौजूदगी में कैसे कार्यक्रम की शुरुआत करवा दी उन्होंने कहा मैं एक सांसद हूं और तुमने मुझे क्या विधायक या पंच सरपंच समझ रखा है ,यानी कि सांसद की नजर में ना तो विधायक की कोई अहमियत है और ना ही इस राष्ट्रव्यापी अभियान का कोई महत्व है.. एक तो इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विलंब से पहुंचे और उसके बाद संबंधित डॉक्टर के साथ बदतमीजी की और उसे भरे कार्यक्रम में जलील किया..सांसद दरबार और पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बीच आपसी सनातनी चलती रहती है ,
ऐसे कई मौके हुए जब दोनों के बीच भरे कार्यक्रमों में तू तू मैं मैं हुई.. और आज भी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने रंजना बघेल और कांग्रेसी विधायक से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करवाई तो सांसद भड़क उठे, जब सांसद से इस बारे में सवाल किया तो वह सफाई देने लगे.
- हम से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल चीखती आवाजें को सब्सक्राइब करें whatsapp group link , Telegram group link, YouTube Channel