पति ने पत्नी पर बनाया धर्मांतरण के लिए दवाव महिला थाने में मामला हुआ दर्ज
MP के डिंडौरी जिले में एक महिला ने अपने पति के ऊपर जबरन धर्म परिवर्तन करने, झूठ बोलकर शादी करने सहित मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। भर्रा टोला राजीव गांधी कालोनी मंडला निवासी महिला […]

MP के डिंडौरी जिले में एक महिला ने अपने पति के ऊपर जबरन धर्म परिवर्तन करने, झूठ बोलकर शादी करने सहित मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
भर्रा टोला राजीव गांधी कालोनी मंडला निवासी महिला में शिकायत में बताया कि पति राजकुमार ने ढाई साल पहले शहडोल में उसे कोर्ट मैरिज की थी तब उसने बताया था कि वह शासकीय नोकरी करता है

शादी के बाद हम लोग मंडला में घर पर रहने लगे जबकि में आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के पद पर थी मैंने पति राजकुमार के कहने पर अपनी नोकरी भी छोड़ दी, शादी की तीन माह बाद से ही मुझे मनिसिक रूप से प्रताड़ित कर मेरे से लड़ाई झगड़ा और मारपीट करने लगा, पर में सब चुपचाप सहती रही इसी बीच हमारी एक संतान पुत्र हो गया, पुत्र के होने के बाद से ही पति जो कि अपने आप को पनिका जाती का बताता था
वह पूर्व से ही ईसाई धर्म को मानता था मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन धर्म परिवर्तन कर कर ईसाई धर्म मानने के लिए दबाव बने लगा, मेरा पति जो कि एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर उसके रसूख के कारण मेने डिंडौरी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है मुझे अपने पति और इसके परिजनों से जान का खतरा भी है।
वही पूर्व में डिंडौरी जिले की निवासी महिला पर अत्याचार और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के हनन होने की जानकारी लगाने पर पीड़ित महिला को हर संभव मदद के साथ ही जिले के हिन्दू संगठन के युवा सामने आये है। महिला थाना प्रभारी नर्मदा मरकाम ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज का लिया गया है जिसकी जांच की जा रही है, चूकि मामला मंडला जिले का है जिसे विवेचना के लिए संबंधित थाना को भेजा जायेगा।