मऊगंज में भू माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ नतमस्तक सीमांकन के बाद भी सरकारी जमीन से नहीं हटा पाया अतिक्रमण

मऊगंज में भू माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ नतमस्तक सीमांकन के बाद भी सरकारी जमीन से नहीं हटा पाया अतिक्रमण मामला मऊगंज विपणन सहकारी समिति की भूमि पर हुए अतिक्रमण का मऊगंज में भू माफिया इतने हाबी हो चुके है की उनके आगे अधिकारी भी नतमस्तक हो गये,पूरे प्रदेश मे सरकारी जमीनो से अतिक्रमण हटाने […]

सहारा बैक मऊगंज ने किया बेसहारा शाखा प्रवंधक पर मामला दर्ज
X

मऊगंज में भू माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ नतमस्तक सीमांकन के बाद भी सरकारी जमीन से नहीं हटा पाया अतिक्रमण मामला मऊगंज विपणन सहकारी समिति की भूमि पर हुए अतिक्रमण का

Breaking News
Breaking News




मऊगंज में भू माफिया इतने हाबी हो चुके है की उनके आगे अधिकारी भी नतमस्तक हो गये,पूरे प्रदेश मे सरकारी जमीनो से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई पर उसका असर मऊगंज मे कभी नही दिखा, मऊगंज नगर जहा एसडीएम तहशीलदार और आरआई का मुख्यालय है अगर यहा की बात करे तो जितने भी सरकारी कार्यालय हैं उसके सामने बची जमीनों में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है,


यह खबर भी पढ़िए

लोकल ख़बरों के लिए अभी ज्वाइन करिए हमारा ग्रूप

What to Know before joining our Whatsapp Group. - WorshippersGh


मऊगंज नगर के बीचो-बीच स्थित विपणन सहकारी समिति जहां गेहूं व धान खरीदी केंद्र बनाया जाता है उसे भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा ,करीब 8 ढिसमिल के लगभग सरकारी भूमि मे अतिक्रमण कारियो ने कब्जा कर लिया है,बताया जाता है की सरकारी दस्तावेजों के अनुसार 29 डिसमिल जमीन विपणन सहकारी समिति के नाम दर्ज है पर अगर मौके पर देखा जाए तो 8 डिसमिल के लगभग भूमि गायब है जहां अतिक्रमण हो चुका है प्रबंधक द्वारा कई बार अतिक्रमण हटबाने की माग अधिकारियों से किये,

जिसका अभी हाल मे सीमांकन भी हुआ,पर अतिक्रमण कारियो के दवाव मे अधिकारी भी पीछे हट गये,और आज दिनांक तक अतिक्रमणकारियो के कब्जे से भूमि मुक्त नही कराई गई,प्रवंधक ने अतिक्रमण हटबाये जाने की शासन प्रशासन से गोहार लगाई है,

Tags:
Next Story
Share it