तिलक लगाकर स्कूल आना छात्र को पड़ा महंगा, नाबालिग छात्र को पीटा
रायसेन | - रायसेन जिले के शासकीय नवीन बालक माध्यमिक शाला वार्ड नंबर 4 गैरतगंज के कक्षा 8वी के एक छात्र को स्कूल में तिलक लगाकर जाना महंगा पड गया, स्कूल की शिक्षिका ने बाहरी लड़कों से पवन सेन की पिटाई लगवा दी। जिससे वह बेहोश हो गया परिजनों ने उसे तभी अस्पताल में भर्ती […]

रायसेन | - रायसेन जिले के शासकीय नवीन बालक माध्यमिक शाला वार्ड नंबर 4 गैरतगंज के कक्षा 8वी के एक छात्र को स्कूल में तिलक लगाकर जाना महंगा पड गया, स्कूल की शिक्षिका ने बाहरी लड़कों से पवन सेन की पिटाई लगवा दी। जिससे वह बेहोश हो गया परिजनों ने उसे तभी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे रायसेन जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। वही इस पूरे मामले में शिक्षिका ने सफाई देकर इस घटना से सबन्ध होने से इंकार किया है। लेकिन परिजनों ने सेन समाज के लोगो के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षिका पर कार्यवाई करने की मांग की हैं।

रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला गैरतगंज के स्कूली छात्र पवन सेन को स्कूल मे तिलक लगाकर जाना महंगा पड़ गया स्कूल की शिक्षिकी निशात ने उक्त छात्र से तिलक लगाकर स्कूल आने से वार वार मना किया था लेकिन छात्र स्कूल जाने से पहले मंदिर जाता था ओर मंदिर से तिलक लगाकर स्कूल चला जाता था लेकिन स्कूली छात्र को तिलक लगाकर स्कूल जाना तव मेंहंगा पड गया जब स्कूल की शिक्षिका ने बाहरी लडको से पवन सेन की पिटाई लगवा दी ।
पिटाई से छात्र पवन सेन वेहोश हो गया गैरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायसेन रेफर किया गया जिसका जिला अस्पताल मे उपचार किया गया। घायल छात्र के परिजनों ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत गैरतगंज थाने एवं एसडीएम गैरतगंज से की है छात्र की पिटाई के मामले को गम्भीरता से देखता हुऐ मामले की जॉच शुरु कर दी गई है।
- हम से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल चीखती आवाजें को सब्सक्राइब करें whatsapp group link , Telegram group link, YouTube Channel