महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा ब्लैक मेलिंग की रची गई थी साजिश

महंत नरेंद्र गिरि की इस तरह संदिग्ध मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 7 पन्नों की सुसाइड नोट में उन्होंने कई तरह के खुलासे किए हैं. पुलिस ने नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लिया है महंत नरेन्द्र गिरी का सव पीएम के बाद कादंबरी मठ लाया गया,पूरे मठ […]

Narendra Giris suicide note
X

महंत नरेंद्र गिरि की इस तरह संदिग्ध मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 7 पन्नों की सुसाइड नोट में उन्होंने कई तरह के खुलासे किए हैं. पुलिस ने नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लिया है

Breaking News
Narendra Giri's suicide note

महंत नरेन्द्र गिरी का सव पीएम के बाद कादंबरी मठ लाया गया,पूरे मठ परिसर को फूल मालाओ से सजाया गया है,रथ के माध्यम से पार्थिव सरीर गंगा स्नान कराने संगम तट ले जाने के बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास कुछ छड़ो के लिये रखा जायेगा, इसके बाद कादंबरी मठ लाया जाएगा मठ के अंदर ही उनके गुरू की समाधी बनी है जहा बगल मे स्थित नीबू के पेड़ के पास उन्हे समाधी दी जायेगी, उन्होंने यह सब बातें अपने सुसाइड नोट में लिखाकर इच्छा भी जाहिर की थी,

उनके अंतिम दर्शन के लिए संतो के साथ उनके भक्तों का ताता लगा है,वैसे भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित विपक्ष के नेता अखिलेश यादव भी कल 21 सितंबर को आकर उनका अंतिम दर्शन किया,और निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है

वही इस बात को लेकर अभी भी संसय बरकार है की नरेंद्र गिरी का यह मामला हत्या से जुड़ा है या आत्म हत्या से,कमरे मे मिले सुसाइड नोट को एसआईटी टीम ने जप्त कर उसकी भी जांच शुरु कर दिया है,वही इस मामले मंदिर के मुख्य पुजारी आध्या तीवारी उनके पुत्र संदीप तिवारी और संत आनंद गिरी जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं सुसाइड नोट में उनके नाम का उल्लेख भी है तीनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ,

जहा से जांच के लिये गठित एसआईटी तीनो को रिमांड मे लेगी, इस बीच एक वीडियो की भी चर्चाएं जोरों पर है जो पुलिस के हाथो लगा है,पुलिस उसे अभी सार्वजनिक नही किया है, सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरी ने उल्लेख किया था मेरे साथ ब्लैकमेलिंग की जा रही है किसी लड़की से जोड़कर कंप्यूटर के माध्यम से एक वीडियो बनाया गया है,मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई है,बदनामी से अच्छा है की जीवन लीला ही समाप्त कर ली जाय,

जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है,माना जा रहा है की दो बजे के आसपास उन्हे समाधि दी जायेगी,वही साधू संतो ने सीबीआई से जांच कराने की माग किये है!

यह खबर भी पढ़िए !

Tags:
Next Story
Share it