New Tata Safari Gold Edition launched in India at Rs 21.89 lakh
देश की जानी मानी कम्पनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी फ्लैगशिप SUV, न्यू सफारी के गोल्ड एडिशन को लॉन्च कर दिए हैं। टाटा सफारी गोल्ड एडिशन की कीमत 21.89 लाख रुपए तय की गई है। ये एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। New Tata Safari […]

देश की जानी मानी कम्पनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी फ्लैगशिप SUV, न्यू सफारी के गोल्ड एडिशन को लॉन्च कर दिए हैं। टाटा सफारी गोल्ड एडिशन की कीमत 21.89 लाख रुपए तय की गई है। ये एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। New Tata Safari Gold Edition पहले जैसा ही है। SUV वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और एक प्रीमियम हरमन ट्यून्ड JBL साउंड सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

New Tata Safari Gold Edition में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे
Tata Safari Gold Edition में आप को दो कलर आप्शन मिलते है व्हाइट गोल्ड प्रीमियम फ्रॉस्ट व्हाइट रंग से लिया गया है, जिसमें काले और सफेद रंग के अपोजिट फिनिश है। इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ है जो इसे यूनिक डुअल-टोन लुक देती है। इसे जोड़ने पर, वाहन को मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश मिड पैड के साथ बहुत ही छोटा सुनहरा टच मिलता है।
8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
ब्लैक गोल्ड एडिशन कॉफी बीन से प्रेरित ब्लैक एक्सटीरियर के साथ-साथ रेडिएंट गोल्ड एक्सेंट के साथ आता है। ब्लैक गोल्ड के इंटीरियर के पूरे केबिन में डार्क मार्बल फिनिश मिड पैड और गोल्डन ट्रीटमेंट के कॉम्बिनेशन के साथ दी गई है। एक्सटीरियर में गोल्ड टच परफैक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है। सफारी के नए गोल्ड एडिशन में 18 इंच के चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील हैं।
फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको वही 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो iRA ऐप बेस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। अधिक जानकारी के लिए टाटा की वेबसाइट को चेक कर सकते है !