धक्का प्लेट हुई पुलिस की डायल 100 वाहन. लोगो को कैसे मिलेगी तत्काल मदद.
रीवा। जिले में इन दिनों पुलिस की डायल 100 वाहन की स्थिति दयनीय नजर आने लगी है तथा वाहन अब धक्का प्लेट से चलने की कगार पर आ गई है जिसके चलते जिले भर में अपराधों का सिलसिला भी तेज हो गया है मगर प्रशासनिक अमले के द्वारा वाहन के सुधार को लेकर कोई ठोस […]

रीवा। जिले में इन दिनों पुलिस की डायल 100 वाहन की स्थिति दयनीय नजर आने लगी है तथा वाहन अब धक्का प्लेट से चलने की कगार पर आ गई है जिसके चलते जिले भर में अपराधों का सिलसिला भी तेज हो गया है मगर प्रशासनिक अमले के द्वारा वाहन के सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसके करण जिले में स्थित तकरीबन 27 वाहनों में से 12 वाहन कंडम हालातों में थाने के बाहर ही खड़े रहते हैं,

धक्का प्लेट हुई पुलिस की डायल 100
कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई पुलिस की डायल 100 वाहन सुविधा को रीवा जिले में ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके कारण अपराधी भी बेखौफ होकर शहर की सड़कों पर पहरा देने लगे हैं मगर पुलिस की इस डायल 100 वाहन को सुधारने में प्रशासनिक व्यवस्था का कोई जोर नहीं है और वाहन की स्थिति अब धक्का प्लेट जैसी हो गई है मतलब बिना धक्का दिए हुए वाहन को स्टार्ट करना भी नामुमकिन सा होता है,… दरअसल पुलिस की डायल 100 वाहन को धक्का देती एक तस्वीर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से आई है जहां कुछ लोग पुलिस की वाहन को झटका देते हुए दिखाई देते हैं जिसके बाद अपराध में तुरंत पहुंचने का दावा करने वाली डायल 100 वाहन की पोल खुल गई.
बताया जा रहा है कि रीवा जिले के 27 थानों में 27 डायल 100 वाहनों को तैनात किया गया था परंतु समय के साथ साथ वाहन का उपयोग कम होने लगा और 27 में से 12 वाहनों की स्थिति बदतर होने लगी वहीं 12 वाहनों में से कई वाहन कंडम हालातों में थानों के बाहर पहरा देते हुए दिखाई दे रहे हैं मगर पुलिस का अमला अब भी लगातार सुधार की बात कर रहा है
यह खबर भी पढ़िए
- नशे में धुत युवक को नगर निगम के वाहन ने कुचला मौके पर हुई मौत | रीवा सिविल लाइन थाना
- रीवा ट्रक ने मारी महिला को टक्कर. गुस्साए ग्रमीणों ने ड्राइवर को बनाया बंधक
- मऊगंज में भू माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ नतमस्तक सीमांकन के बाद भी सरकारी जमीन से नहीं हटा पाया अतिक्रमण
- जिला बनाये जाने की माग को लेकर कांग्रेस पार्टी का मऊगंज मे ऐतिहासिक अंदोलन