खुद को पत्रकार बता झोलाछाप डॉक्टरों से वसूली करते पकड़ाया निलंबित शिक्षक

बुरहानपुर | खकनार, खुद को पत्रकार बताकर झोलाछाप डॉक्टरों से रुपयों की वसूली करते हुए धुलकोट स्कूल का एक निलंबित शिक्षक दाहिंदा में पकड़ाया। खकनार थाना क्षेत्र के देडतलाई पुलिस चौकी में वीडियो बनाकर अवैध वसूली का केस दर्ज किया है। पिछले एक सप्ताह से बुरहानपुर के ताज मोहम्मद और अनीश खान देडतलाई क्षेत्र में […]

डॉक्टरों से वसूली करते पकड़ाया निलंबित शिक्षक
X

बुरहानपुर | खकनार, खुद को पत्रकार बताकर झोलाछाप डॉक्टरों से रुपयों की वसूली करते हुए धुलकोट स्कूल का एक निलंबित शिक्षक दाहिंदा में पकड़ाया। खकनार थाना क्षेत्र के देडतलाई पुलिस चौकी में वीडियो बनाकर अवैध वसूली का केस दर्ज किया है। पिछले एक सप्ताह से बुरहानपुर के ताज मोहम्मद और अनीश खान देडतलाई क्षेत्र में खुद को पत्रकार बताकर घूम रहे थे ।




Breaking News
Breaking News

झोलाछाप डॉक्टरों का वीडियो बना रहे थे और कार्यवाई का डर दिखा अवैध वसूली कर रहे थे। शनिवार दाहिंदा में मरीजों का इलाज कर रहे नितिन सेन व जगदीश मोरे का फर्जी पत्रकार अनीस ने वीडियो बनाया। रूपये देने से इनकार करने पर ताज मोहम्मद ने कॉलर पकड़कर उन्हें फसाने की धमकी दी। यह घटना मरीजों ओर उनके परिजन ने देखी तो सभी भड़क गए। नितिन, जगदीश के कहने पर सभी ने उन्हें दाहिंदा में घेर लिया पिटाई कर देडतलाई पुलिस चौकी में सौप दिया।

यहां दोनो के खिलाफ धारा 384/34 में केस दर्ज किया। मुचलके पर दोनो को जमानत पर छोडा । यह केस नितिन सेन, जगदीश मोरे और देडतलाई के हुसैन कुरेशी की शिकायत पर दर्ज किया यह तीनो होम्योपैथी , एलोपैथी दवाइया लिखकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़िए !

Tags:
Next Story
Share it