TVS Raider बाइक लॉन्च आइये जानते है price और specification
टीवीएस ने हाल ही में अपनी बाइक TVS Raider को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। बाइक में रिवर्स LED डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉइस असिस्ट के साथ ऑप्शन 5-इंच TFT क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड और अंडर सीट स्टोरेज दिया। ऐसे में ये अपने सेगमेंट में इस तरह के फीचर्स वाली पहली बाइक भी बन गई […]

टीवीएस ने हाल ही में अपनी बाइक TVS Raider को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। बाइक में रिवर्स LED डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉइस असिस्ट के साथ ऑप्शन 5-इंच TFT क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड और अंडर सीट स्टोरेज दिया। ऐसे में ये अपने सेगमेंट में इस तरह के फीचर्स वाली पहली बाइक भी बन गई है।
इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 77,500 रुपए है। बाइक को रिडर ड्रम और डिस्क वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फेयरी यलो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

- Royal Enfield Himalayan Price Hiked हिमालयन की कीमत में इजाफा
- itel vision 2s smartphone launched, Price And Specifications
- Stocks to Buy Today These shares will give bumper returns
TVS रेडर के स्पेसिफिकेशन
- TVS रेडर में 124.8cc एयर और ऑयल-कूल्ड 3V इंजन के साथ जोड़ा गया है, जो 7,500 rpm पर 8.37kW का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
- बाइक 5.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में गैस चार्ज 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन और स्प्लिट सीट और 17 अलॉय चंकी वाइड टायर्स लगाए हैं। 5-इंच की ये स्क्रीन नेविगेशन की सुविधा देती है।
- राइड मोड पर रिवर्स LED डिजिटल स्पीडोमीटर में कई डिटेल मिलती है। बाइक SmartXonnect वैरिएंट में ऑप्शन 5-इंच TFT क्लस्टर दिया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्ट की सुविधा देता है। इसमें इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFi) तकनीक दी है जिससे बाइक बेहतर माइलेज देती है।