पुलिस के साथ छापामारी करने गये शराब कंपनी के कर्मचारी ने 42 हजार रुपये किया पार,
पुलिस के साथ छापामारी करने गये सराब कंपनी के कर्मचारी ने 42 हजार रुपये किया पार,पीडित पुलिस थाना मऊगंज पहुचकर लिखाई रिपोर्ट, मऊगंज के घूरेहटा गांव का मामला, मऊगंज के घुरेहटा निवासी रामसुसील साकेत ने आज शनिवार की सुवह पुलिस थाना पहुचकर सराब कंपनी के कर्मचारी के ऊपर 42 हजार रुपये चोरी करने का आरोप […]

पुलिस के साथ छापामारी करने गये सराब कंपनी के कर्मचारी ने 42 हजार रुपये किया पार,पीडित पुलिस थाना मऊगंज पहुचकर लिखाई रिपोर्ट, मऊगंज के घूरेहटा गांव का मामला,

मऊगंज के घुरेहटा निवासी रामसुसील साकेत ने आज शनिवार की सुवह पुलिस थाना पहुचकर सराब कंपनी के कर्मचारी के ऊपर 42 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है,फरियादी रामसुसील साकेत ने पुलिस को आवेदन पत्र सौपते हुऐ बताया की मऊगंज पुलिस कर्मियों के साथ सराब कंपनी के कर्मचारी कल शुक्रवार की बीती रात हमारे घर छापामारी किया था,सराब कंपनी के कर्मचारियो को संका थी की हम अबैध सराब बेचते है,इसी लिये पुलिस को लेकर हमारे घर गये,और तलाशी लिये पर कुछ नही मिला,जब पुलिस तलाशी लेकर घर के बाहर आ गई तो एक सराब कंपनी के कर्मचारी ने दुवारा घर के अंदर प्रवेश किया और तकिया के खोली के अंदर रखे 42 हजार पार कर दिया,पुलिस पूरे मामले की जांच शुरु कर दिया है,सराब कंम्पनी के कर्मचारियो की पहले भी इस तरह की कई सिकायते आ चुकी है जो पुलिस बनकर सीधे से आने बाले राहगीरो से लूट भी कर चुके है,सराब कंपनी के कर्मचारी की लोगो के घरो मे घुसकर तलाशी लेने की सिकायते इनदिनो लगातार आ रही है,अब देखना है की पुलिस इस मामले मे क्या कार्यवाही करती है,
यह खबर भी पढ़िए
- मऊगंज नगर का पैदल मार्च करने निकली थाना प्रभारी ने दो दर्जन के लगभग बाहनो को किया जप्त
- एडिशनल एसपी के नाम से थानों में फोन कर ठगी करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
- छाती पर बंधी बेटी और हाथ में वायरलेस सेट, CM ने महिला DSP की प्रशंसा की
- कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में कला उत्सव का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ