छाती पर बंधी बेटी और हाथ में वायरलेस सेट, CM ने महिला DSP की प्रशंसा की
Salute Police : छाती पर बंधी बेटी और हाथ में वायरलेस सेट, CM ने बेटी को दुलारा और महिला DSP की प्रशंसा की हाथ मे वायरलेस सेट छाती पर बंधी छोटी सी बालिका।मुस्तेदी से 2 दिन से सीएम शिवराजसिंह चौहान के दौरे में स्पेशल ड्यूटी कर रही ये है पुलिस निरीक्षक मोनिका सिंह।जो धार में […]

Salute Police : छाती पर बंधी बेटी और हाथ में वायरलेस सेट, CM ने बेटी को दुलारा और महिला DSP की प्रशंसा की

हाथ मे वायरलेस सेट छाती पर बंधी छोटी सी बालिका।मुस्तेदी से 2 दिन से सीएम शिवराजसिंह चौहान के दौरे में स्पेशल ड्यूटी कर रही ये है पुलिस निरीक्षक मोनिका सिंह।जो धार में पदस्थ है।सीएम शिवराज सिंह चौहान के जोबट विधानसभा उपचुनाव के दौरे में उनकी डयूटी ग्राम झोतराड़ा में हेलीपैड पर थी।उनके साथ उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री मायसा भी थी। महिला DSP ड्यूटी के साथ बेटी को भी संभाल रही थी।जब अटेंडर के पास मयसा रोने लगी तो मोनिका ने उसे अपने साथ ले लिया।सीएम के काफिले के आने की सूचना मिली तो उन्होंने मायसा को छाती पर बांध लिया।सीएम जब हेलीकॉप्टर में सवार होने जा रहे थे तब उनकी नजर मोनिका पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया।मायसा को दुलार दिया और मोनिका सिंह की कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा की
यह खबर पढ़िए
- थाना प्रभारी श्वेता मौर्या की पहल पर खुला बरहटा रोड में दो दिनों से लगा जाम
- देवतालाव क्षेत्र मे बिधानसभा अध्यक्ष 8 दिन मे तय करेगे 320 किलोमीटर साइकल यात्रा
- 2 घंटे में फुल चार्ज होकर 1200 किमी तक दौड़ेगी ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार