बीमारी हालत में अस्पताल लाए गए पुलिसकर्मी की मौत

बीमारी हालत में अस्पताल लाए गए पुलिसकर्मी की मौत बैकुंठपुर पुलिस कर रही जांच, लिवर हो गया था डैमेज रीवा। बीमारी हालत में अस्पताल लाए गए पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। प्रारंभिक जांच में लीवर खराब होने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस मर्ग कायम कर […]

SINGRAULI NEWS
X

बीमारी हालत में अस्पताल लाए गए पुलिसकर्मी की मौत बैकुंठपुर पुलिस कर रही जांच, लिवर हो गया था डैमेज

रीवा। बीमारी हालत में अस्पताल लाए गए पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। प्रारंभिक जांच में लीवर खराब होने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। बैकुंठपुर थाने के तिलखन निवासी सत्यनारायण शर्मा 56 वर्ष वर्तमान में पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। कुछ दिन पूर्व ही तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी और उनकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी।

मंगलवार की सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हो गईं, जिस पर परिजन उनको इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां उनकी मौत हो गई। आरक्षक के मौत की खबर पर आरआई केशव सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। बैकुंठपुर पुलिस द्वारा पंचनामा करवाया गया। पुलिस के मुताबिक उनके लीवर में तकलीफ थी और कुछ दिन से उनकी तबियत खराब थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आयेंगे। आरआई ने बताया कि पोस्टमार्टम में लीवर खराब होने की बात सामने आई है। बैकुंठपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आयेंगे।

यह खबर भी पढ़िए !

Tags:
Next Story
Share it