दो आतंकियों को ढेर कर देश पर कुर्बान हुआ विंध्य का लाल - कर्णवीर सिंह राजपूत

रीवा- सतना का लाल कश्मीर में शहीद 2 आतंकियों को ढेर कर देश पर कुर्बान हुए 26 साल के कर्णवीर , सिर और सीने में लगी गोली कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर में सतना के वीर जवान कर्णवीर सिंह राजपूत अपना शौर्य दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए । 26 साल के कर्णवीर […]

विंध्य का लाल कर्णवीर
X

रीवा- सतना का लाल कश्मीर में शहीद 2 आतंकियों को ढेर कर देश पर कुर्बान हुए 26 साल के कर्णवीर , सिर और सीने में लगी गोली कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर में सतना के वीर जवान कर्णवीर सिंह राजपूत अपना शौर्य दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए ।

26 साल के कर्णवीर सतना शहर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राजू सिंह के बेटे थे । बेटे की शहादत की खबर परिजनों तक पहुंची चुकी है । दो आतंकियों को मारने के बाद गोलीबारी में वे जख्मी हो गए थे । कर्णवीर 21 राजपूत रेजिमेंट 44RR में कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर में सतना के वीर जवान कर्णवीर सिंह राजपूत अपना शौर्य दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए ।




आतंकियों की गोली उनके सिर और सीने पर लगी

26 साल के कर्णवीर सतना शहर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राजू सिंह के बेटे थे । बेटे की शहादत की खबर परिजनों तक पहुंची चुकी है । दो आतंकियों को मारने के बाद गोलीबारी में वे जख्मी हो गए थे । कर्णवीर 21 राजपूत रेजिमेंट 44RR में में तैनात थे ।
कर्णवीर मूतल : सतना जिले के ग्राम दलदल के निवासी थे । शहीद हुए कर्णवीर वैसे तो मूलत : सतना जिले के ग्राम दलदल के रहने वाले थे । बताया जा रहा है कि रात से आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सतना के कर्णवीर मोर्चा संभाले थे , लेकिन सुबह करीब 4 बजे आतंकियों की गोली उनके सिर और सीने पर लगी ।

यह खबर भी पढ़िए !

खबर मिलते ही मां की तबीयत बिगड़ गई

इस मुठभेड़ में पांच और जवान घायल हुए हैं भाई के साथ कर्णवीर ( बाएं ) । दो भाई में छोटे थे कर्णवीर दो भाइयों में कर्णवीर छोटे थे । अभी उनकी शादी नहीं हुई थी । मंगलवार को सुबह उन्होंने पिता से बात की थी , लेकिन फिर उन्होंने फोन नहीं उठाया । बुधवार दोपहर 12 बजे पिता को सूचना मिली कि उनके लाल ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी है । यह खबर मिलते ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया । मां की तबीयत बिगड़ गई । उधर , शहादत की खबर मिलते ही विधायक रामपुर विक्रम सिंह विक्की और अपर कलेक्टर राजेश शाही शहीद के घर पहुंच गए ।

दो महीने पहले अपने घर सतना आये थे कर्णवीर सिंह राजपूत

दो महीने पहले आए थे सतना जानकारी के मुताबिक , आतंकी कार से आए थे । उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी । क्रॉस फायरिंग में कर्णवीर शहीद हो गए । वह 2017 में सूबेदार पद पर सेना में भर्ती हुए थे । दो महीने पहले ही वे सतना आए थे । शहीद के पिता रवि कुमार सिंह भी सेना में सूबेदार थे।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर, शहीद वीर सपूत को दी श्रद्धांजलि

कर्णवीर सिंह राजपूत
कर्णवीर सिंह राजपूत
भारत के वीर सपूत, सतना के लाल, वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत आज कश्मीर में अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये। ईश्वर वीर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि।



Tags:
Next Story
Share it