लौर थाना के सरई सेंगर गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत लौर थाना के सरई गांव में हुआ हादसा, पुलिस कर रही जांच देर रात बाइक में सवार होकर ससुराल से वापस अपने घर लौट रहे बाइक में सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी […]

बाइक को मारी टक्कर
X

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत लौर थाना के सरई गांव में हुआ हादसा, पुलिस कर रही जांच

Breaking News
Breaking News




देर रात बाइक में सवार होकर ससुराल से वापस अपने घर लौट रहे बाइक में सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दमतोड़ दिया।बताया जाता है की बाइक में सवार दो युवक बुधवार की रात मऊगंज की तरफ से रीवा की ओर जा रहे थे। रात करीब एक बजे उनकी बाइक जैसे ही लौर थाने के सरई गांव के समीप पहुंची तभी अचानक वहां से गुजरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये।

हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उनको घायल अवस्था में पड़े देखा जिसकी सूचना पुलिस को दे दी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घायलोंं को तत्काल उपचार के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया।जहा एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया आज गुरूबार की सुवह उसने भी दमतोड़ दिया।

मृतकों की पहचान संतोष रावत पिता रामविशाल 40 वर्ष व अशोक रावत निवासी बरौं थाना सेमरिया के रूप में हुई है। दोनों रात में अपनी ससुराल नईगढ़ी गए हुए थे जहां से रात करीब एक बजे वे वापस अपने घर बरौं जाने के लिए निकले थे लेकिन रात में हादसे का शिकार हो गए। देर रात वे घर किन कारणों की वजह से जा रहे थे इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़िए !



Tags:
Next Story
Share it