मऊगंज जनपद पंचायत में 500 लोगों ने हजम कर ली प्रधानमंत्री आवास की राशि

मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अर्न्तगत PM आवास के पैसो का हितग्राहियों ने किया खुलकर दुरुपयोग, 500 लोगो ने हजम कर लिया आवास का पैसा मऊगंज जनपद पंचायत अर्न्तगत प्रधानमंत्री आवाश योजना के पैसो का कुछ हितग्राहियो ने खुलकर ऐसा दुरुपयोग किया की आज कई भवन जहा अधूरे है,वही कई भवनो की नीव ही नही रखी […]

janpad panchayat mauganj
X

मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अर्न्तगत PM आवास के पैसो का हितग्राहियों ने किया खुलकर दुरुपयोग, 500 लोगो ने हजम कर लिया आवास का पैसा

 प्रधानमंत्री आवास की राशि
प्रधानमंत्री आवास की राशि

मऊगंज जनपद पंचायत अर्न्तगत प्रधानमंत्री आवाश योजना के पैसो का कुछ हितग्राहियो ने खुलकर ऐसा दुरुपयोग किया की आज कई भवन जहा अधूरे है,वही कई भवनो की नीव ही नही रखी गई!वर्ष 2016 से अब तक का आकड़ा अगर देखा जाय तो यहा 7229 अवास स्वीकृत हुऐ थे! जिसमे 4491 हितग्राहियों ने अपने मकान का निर्माण तो करा लिया,वही 2700 PMआवास अभी प्रगति पर है!पर पांच सौ हितग्राही ऐसे भी है जिहोंने आवास योजना की राशि हजम कर लिया!

शासन द्वारा खाते मे भेजी गई से मकान ना बनाकर उसका खुलकर दुरूपयोग किया, कई हितग्राहियों ने उस पैसो से मोटरसाइकिल खरीद लिया तो कई ने छोटी मोटी दुकान खोल लिये!पर उन्होने मकान नही बनबाया,इस दौरान एसे भी हितग्राहियो का नाम सामने आया है जो दीवाल तो खड़ी कर लिये पर उसमे छत नही डलबाई,अब उन हितग्राहियों का मकान पूर्ण कराने के लिये जनपद के कर्मचारी पशीना बहा रहे है!आज मंगलबार को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी हर्ष नरायण मिश्रा ने जानकारी देते हुऐ बताया की जिन लोगो ने पैसो का दुरुपयोग किया है

ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन्हे नोटिस दिया जा रहे है,और वे लोग मकान का निमार्ण जल्द से जल्द पूर्ण कराले इसके लिये सचिव सहित रोजगार सहायक को निर्देश दिये गये है,

यह खबर भी पढ़िए !

Tags:
Next Story
Share it