मऊगंज - बाईक सबार तीन बदमाशों ने बाईक सहित मोबाइल लूटकर हुऐ चंपत
बाईक सबार तीन बदमाशों ने बाईक सहित मोबाइल लूटकर हुऐ चंपत,मोकेपर पहुची पुलिस, मऊगंज थाना के पन्नी ओभर बृज के पास घटी घटना, मऊगंज थाना के पन्नी ओभर बृज के पास आज गुरूबार सायंकल 6 बजे के आसपास बाईक सबार तीन लुटेरो ने रीवा से मऊगंज आ रहे युवक की बाईक सहित मोबाईल लूटकर फरार […]

बाईक सबार तीन बदमाशों ने बाईक सहित मोबाइल लूटकर हुऐ चंपत,मोकेपर पहुची पुलिस, मऊगंज थाना के पन्नी ओभर बृज के पास घटी घटना,

मऊगंज थाना के पन्नी ओभर बृज के पास आज गुरूबार सायंकल 6 बजे के आसपास बाईक सबार तीन लुटेरो ने रीवा से मऊगंज आ रहे युवक की बाईक सहित मोबाईल लूटकर फरार हो गये,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्वेता मौर्या घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ आरोपियों की तलाश शुरु कर दिया है,बताया जाता है की मऊगंज के वार्ड क्रमाक 1 दुवगवा कुर्मियान निवासी कमलेश पटेल जो अपनी बाईक क्रमांक MP17MV2892 मे सबार होकर रीवा से अपने गांव आ रहा था,जैसे ही पन्नी ओभर वृज के पास पहुचा तो पीछे से आये बाईक सबार तीन की संख्या मे लुटेरो ने युवक के सामने बाईक लगाकर मारपीट करते हुऐ बाईक सहित मोबाईल छीनकर चंपत हो गये,पुलिस घटना का निरीक्षण करते हुऐ आरोपियों की तलाश मे जुटी है,
यह खबर भी पढ़िए !
- रीवा शराबी ने महिला पर किया सब्बल से हमला घटना स्थल पर हुई महिला की मौत
- दो आतंकियों को ढेर कर देश पर कुर्बान हुआ विंध्य का लाल – कर्णवीर सिंह राजपूत
- कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में कला उत्सव का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ
- देवतालाव क्षेत्र मे बिधानसभा अध्यक्ष 8 दिन मे तय करेगे 320 किलोमीटर साइकल यात्रा