मऊगंज नगर का पैदल मार्च करने निकली थाना प्रभारी ने दो दर्जन के लगभग बाहनो को किया जप्त
मऊगंज नगर का पैदल मार्च करने निकली थाना प्रभारी ने दो दर्जन के लगभग बाहनो को किया जप्त,और की गई चलानी कार्यवाही मऊगंज- नगर की सड़को मे खड़े होने बाले बाहनो के कारण दिनभर लगने बाले जाम को लेकर से निजात दिलाने के लिये मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने आज रविवार की दोपहर 12 […]

मऊगंज नगर का पैदल मार्च करने निकली थाना प्रभारी ने दो दर्जन के लगभग बाहनो को किया जप्त,और की गई चलानी कार्यवाही

मऊगंज- नगर की सड़को मे खड़े होने बाले बाहनो के कारण दिनभर लगने बाले जाम को लेकर से निजात दिलाने के लिये मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने आज रविवार की दोपहर 12 के लगभग दलबल के साथ पैदल मार्च मे निकली,और सड़को मे खड़े दो दर्जन के लगभग आटो सहित बाईको को जप्त कर थाना लाया गया,और जिनके कागजात सही पाये गये उनके खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई, वही बिना कागजात बाले बाहनो को जप्त कर लिया गया है,मऊगंज नगर मे यातायात व्यवस्था मे अबरोध पैदा करने बाले बाहन चालको सहित फल सब्जी के बिक्रेताओ को कई बार थाना प्रभारी द्वारा समझाइस दी गई थी,पर इसके बाद भी ब्यवस्था मे सुधार होता नही देख थाना प्रभारी ने आज कड़ा कदम उठाते हुऐ दो दर्जन के लगभग बाहनो को जप्त कर लिया,पुलिस की कार्यवाही देख आटो चालक सहित बाईक सबारो मे हड़कंप मच गया सड़क पर मनमानी करने बाले लोग इधर भागते दिखे,चालक आटो सहित बाईक लेकर पुलिस की नजरो से छुपते नजर आये,थाना प्रभारी ने कहा है की इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
यह खबर भी पढ़िए !
- पुलिस अभिरक्षा में हुआ किशोरी के साथ दुष्कर्म, मऊगंज न्यायालय ने विवेचक को बनाया आरोपी
- एडिशनल एसपी के नाम से थानों में फोन कर ठगी करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
- रीवा शराबी ने महिला पर किया सब्बल से हमला घटना स्थल पर हुई महिला की मौत
- थाना प्रभारी श्वेता मौर्या की पहल पर खुला बरहटा रोड में दो दिनों से लगा जाम