मऊगंज उप जेल मे बंद बिचाराधीन बंदी की उपचार दौरान हुई मौत
मऊगंज उपजेल मे बंद बिचाराधीन बंदी की उपचार दौरान हुई मौत,अस्पताल पहुचे अधिकारी मऊगंज उपजेल मे बंद बिचाराधीन बंदी की आज शोमबार सायंकल उपचार दौरान संजय गाधी अस्पताल रीवा मे मौत हो गई,बताया जाता है की मऊगंज उपजेल मे बंद बंदी शंकर केबट पिता वुद्धसेन केबट निबासी सेमरिया थाना हनुमना को अपराध क्रमांक 112/21धारा 294,323,506,302,34 […]

मऊगंज उपजेल मे बंद बिचाराधीन बंदी की उपचार दौरान हुई मौत,अस्पताल पहुचे अधिकारी

मऊगंज उपजेल मे बंद बिचाराधीन बंदी की आज शोमबार सायंकल उपचार दौरान संजय गाधी अस्पताल रीवा मे मौत हो गई,बताया जाता है की मऊगंज उपजेल मे बंद बंदी शंकर केबट पिता वुद्धसेन केबट निबासी सेमरिया थाना हनुमना को अपराध क्रमांक 112/21धारा 294,323,506,302,34 IPC के तहत पुलिस अभिरक्षा मे उप जेल मऊगंज मे रखा गया था,पर बंदी की अचानक तबियत बिगड़ने से शिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,पर हालत गंभीर होने की बजह से यहा के डाक्टरो ने संजय गाधी अस्पताल रीवा के लिये 9 सितंबर को रेफर किया गया था,पर उपचार दौरान आज बीमार बंदी की मौत हो गई,मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी अस्पताल पहुचे और परिजनो को बंदी की मौत होने की जानकारी दिये,कल मंगलबार को पीएम के बाद सव परिजनो को सौपा जायेगा,
यह खबर भी पढ़िए !