थाना प्रभारी श्वेता मौर्या की पहल पर खुला बरहटा रोड में दो दिनों से लगा जाम

थाना प्रभारी श्वेता मौर्या की पहल पर खुला बरहटा रोड में दो दिनों से लगा जाम,मऊगंज से सीधी जाने बाला मार्ग रहा अवरूद्ध, मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दो दिनों से लगे लंबे जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था,जिसकी जानकारी मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को मिलने […]

बरहटा रोड
X

थाना प्रभारी श्वेता मौर्या की पहल पर खुला बरहटा रोड में दो दिनों से लगा जाम,मऊगंज से सीधी जाने बाला मार्ग रहा अवरूद्ध,

थाना मऊगंज
थाना मऊगंज

मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दो दिनों से लगे लंबे जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था,जिसकी जानकारी मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं थाना प्रभारी ने समझदारी दिखाते हुए लगे जाम को खुलवाने में सफलता प्राप्त किया है, आपको बता दें कि बीती शाम एक यात्री बस पटरी से नीचे उतर गई थी जिसके चलते रोड में लंबा जाम लग गया वहीं सिंगल रोड और भारी वाहनों की आवाजाही होने के कारण बरहटा रोड में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है

जिसको मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने आज बुधबार को सड़क मे लगा जाम खुलबाते हुऐ भारी वाहन चालकों को तय समय-सीमा और नियमों के अनुसार सड़क पर चलने के लिए निर्देशित दिये है, साथ ही नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।बताया जाता है की मऊगंज से सीधी जाने बाले इस मार्ग मे गिट्टी से ओभर लोड ट्रक परिवहन कर रहे है,जिसके कारण सड़क छत्रिग्रस्त हो रही है,और आये दिन लोग दुर्धटना का सिकार हो रहे है,

यह खबर भी पढ़िए !

Tags:
Next Story
Share it