रतनगवा सरपंच से 10लाख 24 हजार वसूली कलेक्टर ने दिया आदेश
जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत रतनगवा खास के सरपंच को पद से पृथक करते हुए राशि वसूली का कलेक्टर ने दिया आदेश जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत रतनगवां खास के सरपंच व सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में भारी अनियिमतता की गई थी । जिसका मामला सीइओ द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया […]

जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत रतनगवा खास के सरपंच को पद से पृथक करते हुए राशि वसूली का कलेक्टर ने दिया आदेश

जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत रतनगवां खास के सरपंच व सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में भारी अनियिमतता की गई थी । जिसका मामला सीइओ द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था । जहां कलेक्टर ने तथ्यों का अवलोकन करने के बाद सरंपच एवं सचिव को दोषी पाया । जिसपर सरपंच शिवेन्द्र कुमार मिश्रा को पद से पृथक करने का आदेश दिया । साथ ही सचिव शिवनारायण सिंह की मृत्यु हो जाने पर 10लाख 24 हजार रुपए वसूली भी सरपंच से कराने का निर्देश तहसीलदार को दिये है!ज्ञात हो कि सरपंच व सचिव द्वारा हैण्डपंप खनन का कार्य पंच परमेश्वर योजना से किया गया था, जबकि पंच परमेश्वर योजना से प्रतिबंधित था । उक्त कार्य अनियमितता की श्रेणी में पाए जाने पर कलेक्टर ने यह निर्णय किया है ।
यह खबर भी पढ़िए !
- मऊगंज अनु विभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक
- मूकबधिर किशोरी से गैंगरेप के मामले में महिला गिरफ्तार, घर में कराया था बलात्कार
- PM मोदी ने किसानों को दीं 35 नई फसलों की वैरायटी
- मऊगंज जनपद पंचायत में 500 लोगों ने हजम कर ली प्रधानमंत्री आवास की राशि
- मध्यप्रदेश में बिजली के रेट चुपके से बढ़े