देवतालाव क्षेत्र मे बिधानसभा अध्यक्ष 8 दिन मे तय करेगे 320 किलोमीटर साइकल यात्रा
रीवा | जनता से संवाद के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम साइकिल यात्रा निकालने जा रहे है,जनसंपर्क अभियान के तहत यह यात्रा 24 अक्टूबर को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के पुरवा पड़रिया से शुरू होगी,और 31अक्टूवर को देवतालाव स्टेडियम मे समाप्त होगी, विधायक रहते हुए श्री गौतम साइकिल यात्रा पहले भी निकालते रहे हैं ,इस दौरान […]


रीवा | जनता से संवाद के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम साइकिल यात्रा निकालने जा रहे है,जनसंपर्क अभियान के तहत यह यात्रा 24 अक्टूबर को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के पुरवा पड़रिया से शुरू होगी,और 31अक्टूवर को देवतालाव स्टेडियम मे समाप्त होगी, विधायक रहते हुए श्री गौतम साइकिल यात्रा पहले भी निकालते रहे हैं ,इस दौरान लोगों की समस्याओं का पूरा डाटा तैयार कर उसके निराकरण का हर संभव प्रयास करते थे !
अब बिधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद फिर से जनता को करीब से सुनने के लिए यात्रा आरंभ कर कर रहे हैं,यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गांव में ही रात विश्राम करेंगे, समापन कार्यक्रम 31 अक्टूबर को देवतालाव स्टेडियम में होगा, यात्रा के संयोजक भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल वा यात्रा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने बताया कि यात्रा के समापन पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होकर संबोधित करेंगे, 320 किलोमीटर की दूरी साईकल से तय करने बाले विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम पहले स्पीकर होंगे ,करीब 320 किलोमीटर की दूरी साइकिलचला कर तय करेंगे और क्षेत्र के सभी बड़े कस्बों में पहुंचेंगे इस दौरान जनसभा निवारण व जनकल्याण के शिविर भी लगेंगे,
यह खबर भी पढ़िए !
- लौर थाना के सरई सेंगर गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
- मऊगंज थाना के पटेहरी मे दुर्गा विसर्जन के दौरान मारपीट, 58 वर्षीय व्यक्ति घायल
- 2 घंटे में फुल चार्ज होकर 1200 किमी तक दौड़ेगी ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार
- ड्रग मामले में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद BYJU’S ने शाहरुख खान से तोड़ा नाता