ट्रक वा कार के बीच भिडंत मे चार की मौत,मैहर के पास घटी घटना
सतना जिले के मैहर थाना अंतर्गत जीतनगर के पास बीती देर रात कार व ट्रक की टक्कर में मैहर निवासी पति, पत्नी व दो बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार वाहन मालिक मैहर निवासी व्यापारी सत्य प्रकाश उपाध्याय स्वयं चला रहे थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत […]


सतना जिले के मैहर थाना अंतर्गत जीतनगर के पास बीती देर रात कार व ट्रक की टक्कर में मैहर निवासी पति, पत्नी व दो बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार वाहन मालिक मैहर निवासी व्यापारी सत्य प्रकाश उपाध्याय स्वयं चला रहे थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनके साथ ही उनकी पत्नी और बेटी की भी मौत हो गई है। रात में बेटे को गंभीर हालत में सतना रेफर किया गया था जहां उचित उपचार न होने के कारण जबलपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन मैहर के पास रास्ते मे ही बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा रात 11.30 बजे के आसपास बताया जा रहा है। जब सतना से मैहर जाते वक्त जीतनगर के पास ट्रक क्रमांक यूपी 96 टी 2075 से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में सत्य प्रकाश उपाध्याय उम्र 40 वर्ष उनकी पत्नी मेनका उपाध्याय उम्र 35 वर्ष,उनकी बेटी इशानी उपाध्याय उम्र 10 वर्ष व पुत्र स्नेह उपाध्याय उम्र 8 वर्ष शामिल हैं।दरअसल सभी सतना से मैहर की ओर जा रहे थे। परिवार द्वारा सतना के रेस्टोरेंट में रात साढ़े 10 बजे भोजन भी किया गया इस दौरान सभी ने सेल्फी भी ली जो अंतिम तस्वीर साबित हुई।
यह खबर भी पढ़िए !
- भैंस ने दूध नहीं दिया तो भैंसवाला भैंस लेकर पहुँचा थाने, पुलिस से माँगी मदद
- MP में शादी के लिए गाइडलाइन जारी, इतने ही मेहमान हो सकेंगे सामिल
- परिवहन कर्मचारियो के भेष मे बैठे लुटेरे,ट्रको से कर रहे अबैध इन्ट्री वसूली,
- भारत में पहली बार इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी,