भैंस ने दूध नहीं दिया तो भैंसवाला भैंस लेकर पहुँचा थाने, पुलिस से माँगी मदद
भिण्ड/नयागांव दरसल नयागाँव थाने में भैंस देखकर पहले तो थानेदार साहब सोच में पड़ गए,फिर फरियादी कि फरियाद सुनने लगे उसकी फरियाद जिसने भी सुना वह अचंभित हो गया ओर सोच में पड़ गया कि अब थानेदार साहब किस पर कानून का डंडा चलाएंगे, हैरानी की बात यह , पीडि़त व्यक्ति थाना परिसर में पहुँचते […]

भिण्ड/नयागांव
दरसल नयागाँव थाने में भैंस देखकर पहले तो थानेदार साहब सोच में पड़ गए,फिर फरियादी कि फरियाद सुनने लगे उसकी फरियाद जिसने भी सुना वह अचंभित हो गया ओर सोच में पड़ गया कि अब थानेदार साहब किस पर कानून का डंडा चलाएंगे, हैरानी की बात यह , पीडि़त व्यक्ति थाना परिसर में पहुँचते ही, पुलिस कर्मियों को अपनी आपबीती सुनाता रहा, पुलिस को उसने जो बताया वह किसी हैरान करने से कम नही था, पुलिस को पीडि़त व्यक्ति बा

बूलाज जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी नयागाँव ने बताया मेरी भैंस विगत दिनों से दूध नहीं दे रही है,
उसकी रिपोर्ट दर्ज कर लीजिए,दरसल पीड़ित व्यक्ति से गाँव के किसी व्यक्ति ने कह दिया आपकी भैंस दूध नही दे रही उस पर किसी ने तन्त्र विध्या की है इसकी पहले थाने में शिकायत दर्ज कराए जिसके बाद पीड़िता अपनी भैंस लेकर रिपोर्ट लिखाने थाने पहुँच गया
पीड़िता ने थाने में गुहार लगाई मेरी भैंस से दूध नही दे रही उसमे मेरी मदद कीजिए, पुलिस ने उसकी आपबीती को सुना पुलिस को लगा पीडि़त वाकई में परेशान है,बरहल पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की मदद कर उसके घर तक छोड़ा