भारत में पहली बार इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी,
अगर आप भी अपनी गाड़ी में तेल डलवाने या ख़त्म होने की टेंसन लेते है तो आप के लिए बहुत अच्छी खबर है तेल कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने दिल्ली की स्टार्टअप हमसफर इंडिया के साथ मिलकर डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी ( Indian Oil Starts Home Delivery Of Diesel ) सेवा शुरू की है। एक […]

अगर आप भी अपनी गाड़ी में तेल डलवाने या ख़त्म होने की टेंसन लेते है तो आप के लिए बहुत अच्छी खबर है तेल कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने दिल्ली की स्टार्टअप हमसफर इंडिया के साथ मिलकर डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी ( Indian Oil Starts Home Delivery Of Diesel ) सेवा शुरू की है। एक मोबाइल ऐप, फ्यूल हमसफर के माध्यम से दी जाने वाली सेवा ने पंजाब राज्य के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर सफर 20 (Safar20) जेरी कैन में डीजल की डिलीवरी शुरू कर दी है।
भारत के इन राज्यों में मिलेगी ये सर्विस
इंडियन ऑइल कंपनी ने कहा कि यह सेवा उन ग्राहकों के लिए है जो 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल चाहते हैं। कंपनी के अनुसार, सेवाएं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपलब्ध हैं।
फ्यूल हमसफर ऐप के जरिए मिलेगी सुविधा
हमसफर इंडिया की संस्थापक और निदेशक सान्या गोयल ने कहा कि अब उनकी ओर से फ्यूल हमसफर (Fuel Humsafar) के नाम से एक यूजर के अनुकूल ऐप बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग किया गया है, जो ईंधन के आसान ऑर्डर और ट्रैकिंग करेगा।
इनको मिलेगा फायदा
नई सर्विस से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है।
यह खबर भी पढ़िए !
- एलर्जी का मौसम शुरू सर्दी में 70% तक बढ़ जाते हैं एलर्जी के मामले,यह है एलर्जी लक्षण और उपचार
- Rugged Electric Scooter सिंगल चार्ज पर चलेगा 160 किलोमीटर कीमत 1 लाख
- PUBG New State – Find Latest beta APK and OBB Download Links Here
- 2 घंटे में फुल चार्ज होकर 1200 किमी तक दौड़ेगी ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार
- New Tata Safari Gold Edition launched in India at Rs 21.89 lakh
- टाटा कंपनी ने अपनी माइक्रो SUV टाटा पंच को किया पेश
- आईकू Z5 5G फोन भारत में लॉन्च शुरुआती कीमत 21,660 रुपए