मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव की तारिख का जल्द हो सकता है ऐलान
भोपाल। प्रदेश मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है।नवंबर के आखिरी हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।सूत्रो की माने तो मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नवंबर या दिसंबर में होने की संभावना हैं।जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन से […]

भोपाल। प्रदेश मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है।नवंबर के आखिरी हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।सूत्रो की माने तो मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नवंबर या दिसंबर में होने की संभावना हैं।जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की जिले के कलेक्टरों के साथ बैठक भी हो चुकी है। मतदाता सूची के साथ-साथ मतदान केंद्र की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।अब जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण पूरा होगा, वैसे ही चुनाव की घोषणा हो जाएगी।
अगले सप्ताह प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के पद आरक्षित किये जा सकते है। पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं,
तीन चरणों में होंगे चुनाव, अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश जारी
पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ही जिले में जमे वा गृह जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची बना ली गई है।जल्द ही स्थानांतरण सूची जारी होने की संभावना है,पंचायत चुनाव तीन चरणो मे होंगे।
पंचायत चुनाव के पहले एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात अधिकारियों को हटाने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि बीते 4 सालों में तीन साल से एक ही जगह पर तैनात रहे पुलिस अधिकारियों की जानकारी भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही तबादलों के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
8 नवंबर को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई
जबलपुर हाईकोर्ट ने भी पंचायत चुनाव पर सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा था. राज्य सरकार ने कोर्ट में और समय मांगते हुए जवाब दिया। इसी मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नवंबर के अंत तक प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.पंच, सरपंच,जनपद सदस्य वा जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है।
इन पदों को भरने के लिए होगे चुनाव
जिला पंचायत अध्यक्ष-52,
जिला पंचायत उपाध्यक्ष-52, जनपद पंचायत अध्यक्ष-313, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष-313, जिला पंचायत सदस्य-904, जनपद पंचायत सदस्य-6833, सरपंच-23912,पदो का चुनाव होना है,जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है,
यह खबर भी पढ़िए !
- एलर्जी का मौसम शुरू सर्दी में 70% तक बढ़ जाते हैं एलर्जी के मामले,यह है एलर्जी लक्षण और उपचार
- जनता की सुरक्षा के लिये रात दिन एक समान,धाक ऐसी की अपराधी खाते है खौफ
- एडिशनल एसपी के नाम से थानों में फोन कर ठगी करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
- रीवा शराबी ने महिला पर किया सब्बल से हमला घटना स्थल पर हुई महिला की मौत
Tags:
Next Story