खनिज-परिबहन वा पुलिस विभाग की मिली भगत से जारी है हनुमना बाडर पर अबैध ब्यापार का गोरखा धंधा
यूपी एमपी बाडर हनुमना मे दिन दूना, रात चौगुना अबैध ब्यापार का गोरखा धंधा अनबरत जारी है,जो परिवहन-खनिज-पुलिस विभाग की कमाई का जरिया बन गया है,क्योकि इन विभागों की सह पर यहा धंधा फल फूल रहा है,बताया जाता है की सीधी सिगरौली से रेता का ओभर लोड परिवहन कर ट्रक चालक हनुमना बाडर के इसपार […]


यूपी एमपी बाडर हनुमना मे दिन दूना, रात चौगुना अबैध ब्यापार का गोरखा धंधा अनबरत जारी है,जो परिवहन-खनिज-पुलिस विभाग की कमाई का जरिया बन गया है,क्योकि इन विभागों की सह पर यहा धंधा फल फूल रहा है,बताया जाता है की सीधी सिगरौली से रेता का ओभर लोड परिवहन कर ट्रक चालक हनुमना बाडर के इसपार बालू की कटिंग करते है! इसके बाद ट्रैक्टरों की मदद से बिना रमन्ना के बालू बाडर पार कराया जाता है,और फिर वही ट्रक हनुमना चेकपोस्ट पार कर ट्रैक्टर से बाडर उस पार डंप कराई गई बालू का ओभर लोड परिवहन करते हुऐ यूपी की ओर रवाना हो रहे है,

परिवहन ,खनिज वा पुलिस विभाग की मिलीभगत से चल रहे इन पुनीत कार्य मे जहा तीन दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टरों को रोजगार मिल रहा है!वही परिवहन खनिज और पुलिस विभाग की हनुमना बाडर पर चल रहे अबैध ब्यापार ने लाटरी भी खोल दी है,सूत्रो की माने तो हनुमना बाडर पर हो रहे इस अबैध ब्यापार की खेल मे सामिल तीनो विभागों के अधिकारी को ट्रैक्टर संचालकों के साथ साथ ट्रक मालिक भी मोटी रकम नजराना के रूप में भेट कर रहे हैं!रीवा एसपी नवनीत भसीन वा कलेक्टर इलैयाराजा टी के इमानदारी की ये तीनो विभाग मिलकर दागदार कर रहे है!
अंचल के लोग इस तरह से चल रहे हनुमना बाडर पर गोरखा धंधा के खिलाफ मुख्यमंत्री आन लाईन मे सिकायते भी दर्ज कराई है,पर तब भी यह अबैध धंधा खुलेआम जारी है!धंधे का स्वरुप देखकर ऐसा लग रहा है की हनुमना के अधिकारियों को वशूली के लिये जिले के अधिकारियों ने पूरी छूट दे रखी है,जिसके कारण पुलिस खनिज वा परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की निगरानी मे अबैध धंधा बाडर पर खूब फल फूल रहा है,
यह खबर भी पढ़िए !
- भारत में पहली बार इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी,
- यूपी एमपी बाडर हनुमना मे खुलेआम मची है लूट,नेता मंत्री अधिकारी सब मौन
- जनता की सुरक्षा के लिये रात दिन एक समान,धाक ऐसी की अपराधी खाते है खौफ
- पुलिस के साथ छापामारी करने गये शराब कंपनी के कर्मचारी ने 42 हजार रुपये किया पार,
Tags:
Next Story